Rajasthan News Today: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान चला रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में बीजेपी की सदस्यता ली. इस मौके पर वसुंधरा राजे ने कहा कि घूम लिया मैंने जग सारा, अपना घर है सबसे प्यारा. इस मौके पर पूर्व सीएम ने बीजेपी के इतिहास और संघर्ष की कहानी भी सुनाई.


वर्तमान में झालरापाटन से विधायक और 2 बार मुख्यमंत्री रह चुकी वसुंधरा राजे ने कहा कि मुझे जयपुर में सदस्यता ग्रहण करने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने निर्णय लिया कि मैं अपने घर झालावाड़ में ही सदस्यता लूंगी. इस अवसर पर सदस्यता अभियान के सह संयोजक विधायक निर्मल कुमावत भी मौजूद थे.


जनसंघ को लेकर क्या कहा?
इस अवसर पर वसुंधरा राजे ने कहा कि 21 अक्टूबर 1951 में हमारी विचारधारा का जनसंघ रूपी कारवां शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि जनसंघ रुपी ये कारवां आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन चुका है. 


पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा, "यह हमारे कार्यकताओं की बदौलत हुआ. कार्यकर्ताओं के धैर्य की वजह से हुआ. अगर धैर्य रखा जाये तो मंजिल जरूर मिलती है." उन्होंने कहा, "हमारे कार्यकर्ताओं ने धैर्य रखा तो आज भारतीय जनता पार्टी इस मुकाम पर पहुंची है.




'बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए संगठन सर्वोपरि'
दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे ने कहा, "हमारे कार्यकर्ताओं के लिए पद नहीं, संगठन सर्वोपरि है. वह खुद के लिए नहीं संगठन के लिए जीते हैं." उन्होंने कहा, "एक समय ऐसा भी था जब देश में जनसंघ की सिर्फ 3 सीटें हुआ करती थीं, आज देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उसी विचारधारा के साथ बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है."


वसुंधरा राजे ने अपने संबोधन में आगे कहा, "एक जमाना था जब किसी गांव में सरपंच तक बीजेपी का नहीं मिलता था, आज देश के अधिकांश प्रदेशों में बीजेपी या उसके सहयोगी दलों की सरकारें हैं. "


पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ में पूर्व राज्य अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता श्रीकृष्ण पाटीदार गाडिया के निधन के बाद बुधवार (4 सितंबर) को पगड़ी रस्म के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी.


ये भी पढ़ें: राजस्थान में भारी बरसात ने लगाई रफ्तार पर ब्रेक, कई ट्रेनें रद्द तो कइयों के बदलने पड़े रूट