Rajasthan News: राजस्थान में महात्मा गांधी के विचारों पर 12 अक्टूबर को होगी परीक्षा, ये स्टूडेंट्स ले सकेंगे हिस्सा
राजस्थान के कक्षा 6-12 तक के विद्यार्थी के लिए गांधीजी के विचारों को लेकर एक परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके लिए 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा 12 अक्टूबर होगी.
Udaipur News: प्रदेश भर के विद्यालयों में एक परीक्षा कराई जा रही है. जिसमें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राजीव गांधी स्मारक निधि के साझे से महात्मा गांधी के विचारों को लेकर एक परीक्षा आयोजित की जा रही है. जो सर्वोदय विचार परीक्षा है. इसका उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों और सिद्धांतों से विद्यार्थियों को रूबरू कराना है. यह परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित होगी.
परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से चल रही है और विद्यार्थी 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. पहले यह तारीख 10 सितंबर तक थी. राज्य के विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते हैं. इसमें कई छात्रों ने आवेदन कर दिया है.
पाठ्यक्रम की ई पुस्तक ले सकते है
महात्मा गांधी की शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने में यह परीक्षा कारगर सिद्ध होगी. इस परीक्षा का पाठ्यक्रम महात्मा गांधी के जीवनवृत, उनके आदर्श और समर्पण संबंधित पुस्तकों से संबंधित ही रहेगा. परीक्षा की तैयारी के लिए पाठ्यक्रम और ई-पुस्तकों के लिंक बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है. पंजीकरण या लॉगिन संबंधी समस्या के निराकरण के लिए bser.sarvodaya@gmail.com पर मेल किया जा सकता है.
Sikar Accident News: अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई कार, घूमने निकले तीन दोस्तों की मौत
किसी भी छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा पास करना जरूरी
वर्ष 2021-22 के बजट में सर्वोदय विचार परीक्षा के आयोजन की घोषणा की गई थी. इसके तहत विद्यार्थियों में गांधीजी के विचारों और मूल्यों के प्रसार हेतु सर्वोदय विचार परीक्षा का आयोजन और भविष्य में किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति और अन्य आधारित प्रोत्साहन के लिए छात्र-छात्राओं को यह परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा. यही नहीं वरीयता प्राप्त करने वाले छात्रों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राजीव गांधी स्मारक निधि जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित करेगी.