Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में इस बार किसकी सरकार? एग्जिट पोल के आंकड़ों में हुआ सब कुछ साफ
Rajasthan Exit Poll Result 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को सामने आएंगे लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल में पता चल गया है कि राजस्थान में किसकी सरकार बनने वाली है.
Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में चुनावी शोर और मतदान खत्म हो चुका है. अब सभी की निगाहें तीन दिसंबर को आने वाले चुनावी नतीजों पर हैं. वहीं सत्ताधारी कांग्रेस हो या फिर बीजेपी सभी दलों ने राजस्थान में अपनी अपनी जीत का दावा किया है. हालांकि तीन दिसंबर को ये साफ हो जाएगा कि किस पार्टी के दावे में कितना दम था. वहीं इससे पहले एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल से कुछ स्थिति साफ हुई कि इस बार सत्ता का ताज कौनसी पार्टी के सिर पर सजेगा. आइए जानते हैं एग्जिट पोल में क्या कुछ रहा.
किसको कितनी सीटें
राजस्थान में एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार राजस्थान से कांग्रेस की विदाई हो सकती है और बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी कर सकती है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 199 सीटों में से 94 में से 114 सीटें बीजेपी के खाते में आ सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 71 से 91 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य के हिस्से नौ से 19 सीटें आ सकती हैं.
इतना हो सकता है वोट शेयर
वहीं वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक इस बार राजस्थान में बीजेपी का वोट शेयर 45 फीसदी जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 41 फीसदी मिल सकता है. वहीं अन्य का वोट शेयर 14 प्रतिशत रह सकता है. अगर ये आंकड़े नतीजों में तब्दील हुए तो इस बार राजस्थान में रिवाज कायम रह सकता है.
राजस्थान का EXIT POLL- स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 199
कांग्रेस-71-91
बीजेपी-94-114
अन्य -9-19
वोट शेयर
कांग्रेस-41%
बीजेपी-45%
अन्य-14%
नोट- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग पहले ही हो गई थी. आज तेलंगाना में भी वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. हर सीट पर सर्वे किया गया है. जिसमें कुल 1 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटरों से बात की गई है. सर्वे हर राज्य में वोटिंग के बाद किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.