Rajasthan Exit Poll 2023 Highlights: राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज? बीजेपी-कांग्रेस में से कौन मार रहा बाजी? एग्जिट पोल में खुलासा

ABP Cvoter Rajasthan Exit Poll 2023 Highlights: राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले abp CVoter के Exit Polls से जानें राजस्थान में किसकी हवा है.

एबीपी लाइव Last Updated: 30 Nov 2023 09:08 PM
Rajasthan Exit Poll 2023: एबीपी न्यूज पर एग्जिट पोल के सटीक नतीजे

एबीपी न्यूज पर देखें डिटेल में देखें एग्जिट पोल के नतीजे


 


Rajasthan Exit Poll 2023: जयपुर में बीजेपी-कांग्रेस में से कौन मार रहा बाजी?

राजस्थान की राजधानी जयपुर ढूंढाड़ रीजन में आती है और यहां कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है. इस रीजन की 58 सीटों में से कांग्रेस को 26 से 30 सीटें मिल सकती हैं.

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में किस पार्टी को कितना फीसदी वोट शेयर?

एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार भी राजस्थान में सत्ता का परिवर्तन हो सकता है. आकंड़ों के मुताबिक अगर वोट शेयर की बात करें तो राजस्थान में इस बार बीजेपी को 45 फीसदी तो कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिल सकता है. वहीं अन्य के हाथ 14 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है.

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें?

एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार भी राजस्थान में रिवाज कायम रहेगा. आकंड़ों के मुताबिक 94 में से 114 सीटें बीजेपी के खाते में आ सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 71 से 91 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य के हिस्से नौ से 19 सीटें आ सकती हैं.

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान के मारवाड़ रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें?

मारवाड़ रीजन वोट फीसदी
कुल सीट- 60


कांग्रेस-41%
बीजेपी-45%
अन्य-14%


मारवाड़ रीजन अनुमानित सीट


कुल सीट- 60


कांग्रेस-23-27
बीजेपी-28-32
अन्य -4-6

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान के ढूंढाड़ रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें?

ढूंढाड़ रीजन वोट फीसदी
कुल सीट- 58


कांग्रेस-43%
बीजेपी-43%
अन्य-14%


ढूंढाड़ रीजन अनुमानित सीट
कुल सीट- 58


कांग्रेस-26-30
बीजेपी-25-29
अन्य -0-5

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान के मेवाड़ रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें?

मेवाड़ रीजन वोट फीसदी


कुल सीट- 43


कांग्रेस-36%
बीजेपी-48%
अन्य-16%


मेवाड़ रीजन अनुमानित सीट


कुल सीट-43


कांग्रेस-11-15
बीजेपी-23-27
अन्य -4-6

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान के शेखावटी रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें?

शेखावाटी रीजन वोट फीसदी


कुल सीट- 21


कांग्रेस-47%
बीजेपी-39%
अन्य-14%


शेखावाटी रीजन अनुमानित सीट


कुल सीट-21


कांग्रेस-9-13
बीजेपी-7-11
अन्य-0-2

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान के हाड़ौती रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें?

हाड़ौती रीजन वोट फीसदी


कुल सीट- 17


कांग्रेस-41%
बीजेपी-51%
अन्य-8%


हाड़ौती रीजन अनुमानित सीट


कुल सीट- 17


कांग्रेस-2-6
बीजेपी-11-15
अन्य -0-0

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में 200 की जगह 199 सीटों पर हुआ चुनाव

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं लेकिन इस बार 199 सीटों पर ही चुनाव लड़ा गया. श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के चलते वहां चुनाव नहीं लड़ा गया.

Rajasthan Exit Poll 2023: अब से कुछ देर में सामने आएगा एग्जिट पोल का पहला आंकड़ा

एबीपी न्यूज सीवोटर के एग्जिट पोल का पहला आंकड़ा अब से कुछ देर में सामने आएगा. राजस्थान की 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसका परिणाम 3 दिसंबर को सामने आएगा.

Rajasthan Exit Poll 2023: अब से कुछ देर में सामने आएगा एग्जिट पोल का पहला आंकड़ा

एबीपी न्यूज सीवोटर के एग्जिट पोल का पहला आंकड़ा अब से कुछ देर में सामने आएगा. राजस्थान की 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसका परिणाम 3 दिसंबर को सामने आएगा.

Rajasthan Exit Poll 2023: जयपुर की इन सीट पर सबसे पहले और सबसे आखिर में आएगा रिजल्ट

राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले में सबसे अधिक विधानसभा की सीटें हैं. कुल 19 विधानसभा की सीटें हैं. जयपुर की किशनपोल विधानसभा सीट पर सिर्फ 9 राउंड में वोटिंग हुई है इसलिए यहां का रिजल्ट सबसे पहले आएगा. वहीं झोटवाड़ा में सबसे अधिक मतदाता है. इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र का सबसे बाद में परिणाम आयेगा. जानकारी के अनुसार इस सीट पर 26 राउंड में मतगणना होगी और इसीलिए यहां सबसे देर में परिणाम आने की बात कही जा रही है.

Rajasthan Exit Poll 2023: कांग्रेस-बीजेपी ने किया अपनी जीत का दावा

राजस्थान में भले ही चुनावी नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे लेकिन इससे पहले प्रदेश के दो मुख्य राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी ने यहां अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. बीजेपी ने 135 सीटें आने का दावा किया है.

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान एग्जिट पोल के सबसे सटीक नतीजे

एबीपी न्यूज़ पर देखें एग्जिट पोल के सटीक नतीजे


Rajasthan Exit Poll 2023: बीजेपी जीतेगी 135 से ज्यादा सीटें- प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी

राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने दावा किया कि राजस्थान में बीजेपी के 135 से ज्यादा विधायक चुनकर आएंगे और एक मजबूत सरकार होगी जो जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी. ये मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं. उन्होंने आगे कहा कि खुद राजस्थान सरकार के मंत्री ये मान चुके हैं कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की हार हो रही है. 

Rajasthan Exit Poll 2023: एग्जिट पोल के नतीजों से पहले क्या बोले सीएम गहलोत?

एग्जिट पोल से पहले राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा कि एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में सरकार कांग्रेस की बन रही है. बीजेपी पांच राज्यों में से किसी में भी नहीं जीत रही. इस बार राजस्थान सरकार दोहराएगी, इसके तीन कारण हैं. पहला कारण यह है कि सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. दूसरा ये है कि मुख्यमंत्री के बारे में सबकी एक ही राय है. बीजेपी के वोटर भी यही कहेंगे कि मुख्यमंत्री ने काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों की भाषा, वो भाषा किसी को पसंद नहीं आ रही थी.

किस रीजन में कौन दमदार? थोड़ी देर में देखें एबीपी सीवोटर एग्जिट पोल में

राजस्थान में हड़ौती, शेखावटी, मेवाड़, ढूंढाड़ और मारवाड़ रीजन आते हैं. हाड़ौती रीजन में 17 विधानसभा सीटें, शेखावाटी रीजन में 21 विधानसभा सीटें, मेवाड़ रीजन में 43 विधानसभा सीटें, ढूंढाड़ रीजन में 58 विधानसभा सीटें और मारवाड़ रीजन में 61 विधानसभा सीटें आती हैं. राजस्थान के किस रीजन में कौन सी पार्टी जीत दर्ज कर सकती है. इसकी जानकारी के लिए बने रहें एबीपी के साथ. थोड़ी देर में एबीपी सीवोटर पर आएगा रीजन वाइज डेटा. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं लेकिन एक उम्मीदवार के निधन की वजह से 199 सीटों पर ही चुनाव हुए हैं. 

मुख्यमंत्री पद पर कौन है राजस्थान की पहली पसंद? थोड़ी देर में आपको बताएगा एबीपी सीवोटर का एग्जिट पोल

राजस्थान विधानसभा चुनाव में इसबार न ही कांग्रेस और न ही बीजेपी ने अपने मुख्यमंत्री पद के दावेदार के नाम का ऐलान किया है. दोनों ही दलों ने नतीजों के पहले किसी भी तरह की आपसी कलह को टालने के इरादे से ये कदम उठाया. हालांकि आपको एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल के जरिए ये साफ पता चल जाएगा कि राजस्थान में कौन सी पार्टी जीती तो कौन मुख्यमंत्री बन सकता है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट में से कौन है मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद? या क्या बीजेपी जीती तो वसुंधरा ही होंगी मुख्यमंत्री पद की दावेदार? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल के बाद मिल जाएंगे.  

बैकग्राउंड

Rajasthan Exit Poll 2023: 25 नवंबर को मतदान पूरा होने के बाद प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों की किस्मत का फैसला EVM यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद हो गया. इसी के साथ EVM की पेटी के अंदर राजस्थान में अगली सरकार किसकी बनने वाली है ये राज भी बंद है. इन दोनों ही सवालों का जवाब 3 दिसंबर को मिलेगा जब मतगणना होगी. हालांकि मतदान के बाद राज्य में किसकी हवा बह रही है और किसको कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है इसके बारे में जानने के लिए आप Exit Polls की मदद ले सकते हैं और सबसे पहले आपके सामने एग्जिट पोल लेकर आ रहा है एबीपी सीवोटर.


एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल में आपके उन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे, जैसे क्या राजस्थान में बदलेगा सत्ता परिवर्तन का रिवाज? कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री? सचिन पायलट या अशोक गहलोत, कौन है जनता की पहली पसंद? क्या फिर से वसुंधरा राजे ही होंगी बीजेपी की सीएम उम्मीदवार? इन सवालों के जवाब टटोलने के लिए आप बने रहिए एबीपी के साथ यहां एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल में आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे.


आंकड़ों में जाने राजस्थान चुनाव का गणित


राजस्थान में इसबार बंपर वोटिंग हुई. 25 नवंबर को मतदान के दिन वोटिंग के कई रिकॉर्ड्स टूटे. चुनाव आयोग के मुताबिक 199 सीटों पर इसबार कुल 74.62 फीसदी मतदान हुआ था, जिसने वोटिंग के पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. मालूम हो कि राजस्थान में अलग-अलग पार्टियों और निर्दलीय को मिलाकर कुल 1863 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.


राजस्थान में 200 सीट तो 199 पर ही मतदान क्यों?


सूबे में कुल 200 विधानसभा सीट हैं, लेकिन मतदान 199 पर ही हुआ है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि मतदान से पहले करणपुर से विधायक और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह कुन्नर का निधन हो गया था. ऐसे में इस सीट पर मतदान रद्द हो गया और अब यहां उपचुनाव होगा. फिलहाल तो सूबे की 199 सीटों पर ही वोटिंग हुई है तो मतगणना भी इन्हीं 199 सीट पर होगी.   


कांग्रेस-बीजेपी का खेल बिगाड़ेंगे ये दल


राजस्थान विधानसभा चुनाव में यूं तो मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही है. लेकिन इन दोनों ही दलों से सत्ता की चाबी को दूर करने की कोशिश में कई और दल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राजस्थान में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, जहां चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के सहारे विस्तार की कोशिश में है तो वहीं आम आदमी पार्टी नई संभावनाओं की तलाश में है. सूबे में बहुजन समाज पार्टी का भी अच्छा खासा रिकॉर्ड रहा है और कई सीटों पर बीएसपी के उम्मीदवार प्रमुख दलों का खेल बिगाड़ने की भूमिका में भी हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.