Lok Sabha Election Exit Poll 2024: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी आज रविवार को भरतपुर पहुंचे. मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि राजस्थान में फिर भारतीय जनता पार्टी 25 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाने जा रही है. प्रधानमंत्री का नारा अबकी बार 400 पार बीजेपी उसे पूरा करने जा रहे हैं. एग्जिट पोल को लेकर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि, यह संभावना के आधार पर चलता है. बीजेपी केरल में अपना खाता खोल रही है.


अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि, 10 साल के मोदी के नेतृत्व में भारत का शासन देख लो  और नाकारा विपक्ष सामने है. जिनके पास झूठ बोलने के अलावा कोई काम चुनाव प्रचार में देखने को नहीं मिला. ऐसा लगता है कि बीजेपी ने जो 4 सौ पर का नारा दिया था उसे पूरा करने जा रहे हैं. बीजेपी 3 सौ के ऊपर और NDA 4 सौ के ऊपर आती हुई दिखाई दे रही है. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी इस बार भी सभी 25 लोकसभा की सीट जीत कर राजस्थान में अबकी बार हैट्रिक लगाएगी . 


वर्ष 2014 और 2019 में सभी 25 सीट जीती थी बीजेपी 
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी.  इसी तरह वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 24 सीट और एक सीट NDA गठबंधन के तहत हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की थी. इस तरह 2019  में भी कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.  इस बार भी बीजेपी 25 लोकसभा सीटें जीतती हुई साफ दिखाई दे रही है.


एग्जिट पोल को लेकर क्या कहा बीजेपी नेता ने  
एग्जिट पोल पर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि, एक्जिट पोल जनता की भावनाओं को प्रदर्शित नहीं करता. यह संभावनाओं के आधार पर चलता है. मैं 3 से 4 राज्यों में होकर आया हूं, वहां बदलाव साफ दिखाई दे रहा है. जहां बीजेपी न के बराबर थी अब केरल जैसी जगह पर खाता खुल रहा है. तेलंगाना, उड़ीसा और आंध्रप्रदेश में हमारी ताकत बढ़ने वाली है. दिल्ली में फिर से 7 सीट जीतने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: भरतपुर लोकसभा सीट पर मतगणना की तैयारी पूरी, स्ट्रांग रूम के चारों तरफ 400 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात