Rajasthan Exit Poll 2024 Highlights: राजस्थान में बीजेपी की होगी हैट्रिक या कांग्रेस करेगी 'खेला', एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल में सबकुछ साफ

ABP Cvoter Lok Sabha Election Rajasthan Exit Poll Highlights: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में से कौन बाजी मारेगा. ये पता लगाने के लिए एबीपी सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 01 Jun 2024 07:37 PM
ABP CVoter Rajasthan Exit Poll Live: राजस्थान में बीजेपी कांग्रेस को कितनी सीटें?

एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी के खाते में 21 से 23 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में इस बार राजस्थान में एक से तीन सीटें आ सकती हैं.

ABP CVoter Rajasthan Exit Poll Live: राजस्थान में दिग्गजों की साख दांव पर

इस बार लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कई दिग्गजों ने भी अपना भाग्य आजमया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर, अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर तो कैलाश चौधरी ने बाड़मेर से चुनाव लड़ा है. वहीं कांग्रेस से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर सिरोही तो सीपी जोशी भीलवाड़ा से चुनावी मैदान में हैं.

Rajasthan Exit Poll Live: राजस्थान में पिछली बार NDA का क्लीन स्वीप

पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 की 25 सीटों पर एनडीए का कब्जा रहा था, इसमें बीजेपी को 24 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस के हाथ एक सीट भी नहीं आई थी.

ABP CVoter Rajasthan Exit Poll Live: राजस्थान की 25 सीटों का थोड़ी देर में एग्जिट पोल

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर चार जून को नतीजे सबके सामने होंगे, लेकिन इससे पहले एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों से यहां की तस्वीर सामने आ जाएगी. थोड़ी देर में एग्जिट पोल के नतीजे सामने होंगे.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Rajasthan Exit Poll Results 2024 Highlights: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है और अब सभी की निगाहें चार जून को आने वाले एग्जिट पोल पर हैं. राजस्थान में इस बार बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से दिग्गजों को भी चुनावी मैदान में उतारा गया था. वहीं चार जून को इन सभी दिग्गजों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. इससे पहले एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने वाले हैं.


इस बार लोकसभा चुनाव में राजस्थान में दो चरणों में मतदान किया गया था. इसमें पहले चरण में 12 सीटों पर वोटिंग की गई थी, जबकि दूसरे चरण में प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया. राजस्थान में पहले चरण में 58.28 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई, जबकि दूसरे चरण में 64. 56 प्रतिशत वोट पड़े.


अगर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो राजस्थान में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 25 सीटों में से 24 लोकसभा सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं लगी थी. इसके अलावा पिछली बार एनडीए की हिस्सा रही हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हाथ एक सीट लगी थी. हालांकि इस बार आरएलपी ने इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा है. हनुमान बेनीवाल को इंडिया अलायंस की तरफ से नागौर से चुनावी मैदान में उतारा गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.