Rajasthan Exit Poll 2023: किस एग्जिट पोल में राजस्थान में बन रही कांग्रेस की सरकार? पढ़ें दिलचस्प आंकड़ा
Rajasthan Exit Poll Results 2023: राजस्थान के विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आए नतीजों ने हैरान कर दिया है. किसी में बीजेपी तो किसी में कांग्रेस को बहुमत मिलती दिख रही है.
Rajasthan Exit Poll: राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान कराया गया है और अब 3 दिसंबर को ईवीएम में बंद वोटों की गिनती होगी. इसके पहले कुछ महत्वपूर्ण एजेंसियों के एग्जिट पोल (Exit Poll) सामने आए हैं जिसमें काफी रोचक जानकारियां सामने आई हैं. राजस्थान (Rajasthan) में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है लेकिन क्या वह जीत दोहरा पाएगी, जानते हैं विभिन्न एग्जिट पोल के नतीजे क्या कहते हैं. यहां चार एग्जिट पोल के नतीजों का जिक्र किया गया है. इनमें से दो में कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई दिख रही है तो दो में बीजेपी को बड़ी पार्टी के रूप में दिखाया गया है.
एबीपी सी वोटर
सी वोटर द्वारा राजस्थान के लिए कराए गए एग्जिट पोल में कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है जबकि ऐसा लग रहा है कि बीजेपी सत्ता में वापस लौटेगी. बीजेपी को 94 से 114 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 71 से 91 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. राजस्थान में बीजेपी को 45 प्रतिशत, कांग्रेस को 41 प्रतिशत जबकि अन्य को 14 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया
इंडिया टुडे एक्सिस के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और उसे 86 से 106 सीटें मिल सकती है जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर रहेगी जिसे 100 सीटें मिलेंगी. इसके अलावा बीएसपी के खाते में 1-2 और अन्य के खाते में 8-16 सीटें जाएंगी. वोट शेयर के लिहाज कांग्रेस और बीजेपी में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. कांग्रेस को 42 प्रतिशत और बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं. वहीं, बीएसपी को 2 प्रतिशत वोट और अन्य को 15 प्रतिशत मतदाताओं का साथ मिलता दिख रहा है.
टाइम्स नाउ ईटीजी
टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल के आंकड़ों से जाहिर होता है कि राजस्थान में बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और सत्ता की कुर्सी कांग्रेस से छीनने में कामयाब रहेगी. यहां कांग्रेस को 56-72 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है तो वहीं बीजेपी को 108 से 128 सीटें मिल सकती है. अन्य को 21 सीटें मिलेंगी.
न्यूज 24 टुडेज चाणक्या
न्यूज 24 टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को बहुमत के लिए जरूरी सीट मिलती दिख रही है. कांग्रेस को यहां 101 सीटें मिलेंगी जबकि बीजेपी के खाते में 89 सीटें जा सकती हैं. वहीं अन्य की झोली में 9 सीटें जाएंगी.