Rajasthan Exit Polls Live Streaming: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. अब सभी की नजरें 3 दिसंबर को आने वाले परिणाम पर टिकी हुई हैं. इस बीच भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव में 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि 2018 में प्रदेश में हुआ था 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ था. ऐसे में अब रिजल्ट से पहले 30 नवंबर की शाम से राजस्थान चुनाव के एग्जिट पोल दिखने शुरू हो जाएंगे. एबीपी न्यूज ने भी सी वोटर्स के साथ मिलकर एक सर्वे किया है जो यह बताएगा कि राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं और कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है.


वहीं इस सर्वे के मुताबिक राजस्थान में हर सीट पर दो दलों के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है. यहां त्रिकोणीय मामला नहीं है. हर सीट पर जो लड़ाई हो रही है वह द्विपक्षीय है. एबीपी सी-वोटर्स के इस सर्वे को आप एबीपी न्यूज पर 30 नवंबर शाम 6 बजे से देख सकेंगे. हम आपको बताएंगे कि इस सर्वे को आप कहां, कैसे और कब देख सकते हैं. 30 नवंबर को एबीपी लाइव पर राजस्थान विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के लाइव अपडेट के अलावा, एबीपी नेटवर्क के अन्य प्लेटफार्म पर भी एग्जिट पोल से संबंधित जानकारी पर नजर रखी जा सकती है.


कहां-कहां देख सकते हैं राजस्थान चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे?


30 नवंबर को एबीपी लाइव पर राजस्थान के एग्जिट पोल के लाइव अपडेट के अलावा, एबीपी नेटवर्क के अन्य प्लेटफार्मों पर भी एग्जिट पोल से संबंधित जानकारी को पढ़ी, देखी और सुनी जा सकता है, इनके लिंक नीचे दिए जा रहे हैं. 




इसके अलावा हम कुछ लिंह मुहैया करा रहे हैं, जिससे आप आसानी ने क्लिक करके राजस्थान विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को देख सकते हैं.



लाइव टीवी: https://news.abplive.com//amplive-tv/amp 


एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com//amp


एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com//amp 


एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc 


सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स


आप एबीपी न्यूज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी राजस्थान चुनाव के नतीजों का लाइव अपडेट्स देख सकते हैं. 


एबीपी लाइव एक्स (ट्वीटर): https://twitter.com/abplive 


एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/ 


एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/ 



 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply