Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के एग्जिट पोल को लेकर किया जा रहा इंतजार खत्म हो गया है. आखिरी दौर के चुनाव समाप्त होने के आधे घंटे के बाद एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे सामने आ गए हैं, जिसमें नतीजों की तस्वीर साफ होती नजर आई.
राजस्थान की बात करें तो यहां की 25 सीटों पर चुनाव काफी रोमांचक रहा, जहां बीजेपी और कांग्रेस के अलावा निर्दलीयों ने भी अपने प्रतिद्वद्वियों को कड़ी टक्कर दी. एबीपी के लिए सी-वोटर द्वारा कराए गए एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 21 से 23 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को दो से चार सीटें मिल सकती हैं.
एबीपी-सीवोटर एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों पर कांग्रेस, बीजेपी, भारतीय आदिवासी पार्टी, सीपीआई-एम और आरएलपी मैदान में है. एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी बड़ी पार्टी और कांग्रेस छोटी पार्टी बन सकती है. राजस्थान में कांग्रेस के हाथ मायूसी लग सकती है तो बीजेपी पार्टी ने बाजी मार दी है.
किसे मिले कितने वोट?
पिछले चुनाव में एनडीए ने सभी 25 सीटें जीती थी जिसमें 24 बीजेपी की थीं. 2019 के लोकसभा चुनाव में 66.34 फीसदी वोटिंग हुई थी जिसमें बीजेपी को 59.07 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के पक्ष में 34.24 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस बार वोटिंग में गिरावट आई है और कुल 61.34 प्रतिशत ही वोटिंग हो पाई है जिसमें हीटवेव एक बड़ी वजह रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को इस बार 55 प्रतिशत मतदाताओं का साथ मिला है तो कांग्रेस के हिस्से में 38 वोट पड़े हैं.
राजस्थान की इन सीटों पर है खास नजर
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनू, सिकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-ढोलपुर, दौसा, नागौर, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बारमेड़, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भिलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारन हैं. यहां दो चरणों में मतदान कराया गया है. पहले चरण में 57.65 प्रतिशत और दूसरे चरण में 65.03 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मतगणना 4 जून को कराई जानी है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, हनुमान बेनीवाल, सीपी जोशी, ओम बिरला, दुष्यंत सिंह और ज्योति मिर्धा की सीटों पर जनता की विशेष नजर है.
Disclaimer: एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 जून से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और -5 प्रतिशत है.