Rajasthan Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद अब नतीजों का इंतजार हो रहा है. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों ने राजनीतिक पार्टियों की नींद उड़ा दी है. बात करें राजस्थान की तो यहां बीजपी इस बार फिर क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरी थी. लेकिन तमाम एग्जिट पोल के आकंड़ें इस ओर इशारा कर रहे है कि इस बार बीजेपी के सपनों पर पानी फिरने वाला है. पिछले बार सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी को क्या उनके नेताओं की नाराजगी की वजह से ही इस बार नुकसान होने वाला है.


वसुंधरा सहित अन्य नेताओं की नाराजगी पड़ेगी भारी
राजस्थान में पिछले कुछ सालों से बीजेपी से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की नाराजगी नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव में भी इसका नजारा साफ तौर पर देखा गया क्योंकि राजे ने खुद को अपने बेटे दुष्यंत के लोकसभा चुनाव के प्रचार तक ही सीमित कर लिया था. उन्होंने किसी लोकसभा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार नहीं किया बस झालावाड़ में ही डेरा डाले रही. लिहाजा चुनाव प्रचार प्रसार से उनकी दूरी से भी बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है.


राजस्थान का मीणा वोटरों का एक मजबूत वोट बैंक विधानसभा चुनावों में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की वजह से बीजेपी के पक्ष में आया था. लेकिन मीणा को मंत्रिमंडल में अच्छा विभाग न मिलने से मीणा वोटरों में असंतोष देखा गया. वहीं केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपाला का राजपूतों को लेकर दिए गए विवादित बयान का असर राजस्थान में भी दिखाई दिया. इसके साथ ही बीजेपी की तरफ से विधानसभा चुनावों में रविन्द्र सिंह भाटी का टिकट कटने से भी राजपूत नाराज हुए. 


बीजेपी को कितनी सीटों का नुकसान?
एबीपी सीवोटर सर्वे के अनुसार राजस्थान में बीजेपी को 21 से 23 सीटें मिल सकती है तो वहीं इंडिया गठबंधन को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है. एनडीए का वोटिंग प्रतिशत 54.5 फीसदी और इंडिया गठबंधन वोटिंग प्रतिशत 38.6 फीसदी रह सकता है.


यह भी पढ़ें: ABP Live Exclusive: राजस्थान में किसका चलेगा सिक्का? पत्रकारों के एग्जिट पोल में आए हैरान करने आंकड़े