Rajasthan Exit Poll 2024: राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. जिनपर 2 चरणों में मतदान हुआ था. एबीपी-सीवोटर के एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी को नुकसान हो रहा है. कांग्रेस को इस बार कुछ सीटों पर फायदा मिल रहा है. मगर, वहीं अगर कांग्रेस की स्थिति देखें तो यहां कुछ और सीटों पर फायदा मिल सकता था. लेकिन इनके अंतर्कलह ने भारी नुकसान पहुंचा दिया है. जिसका असर अब एग्जिट पोल में भी दिख रहा है. 


एग्जिट पोल के हिसाब से राजस्थान में एनडीए को 54.5 प्रतिशत मत मिले और इंडिया गठबंधन को 38.6 प्रतिशत मत मिले हैं. दोनों के बीच 16 प्रतिशत का अंतर है. लेकिन सीट को रिजल्ट में देखे तो बीजेपी को नुकसान है तो कांग्रेस को फायदा है. कांग्रेस में इस बार जोरदार आंतरिक कलह देखी गई. वहीँ बीजेपी के लिए कई सीटों पर राजपूतों की नाराजगी भारी पड़ी है.


सचिन और गहलोत से अधिक डोटासरा ने दिखाई ताकत ?
राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ठीक सीटें मिली. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली ने यहां पर कमान संभाल ली थी. इसलिए यहां पर माली और गुर्जर वोटर्स ने कांग्रेस से दूरी बना ली थी. सचिन पायलट को बड़ी भूमिका न मिलने से गुर्जर बेहद नाराज दिखे और अशोक गहलोत सिर्फ जालोर सीट पर सिमटे रहे.


शेखावटी में डोटासरा ने खूब मेहनत की लेकिन अन्य सीटों पर डोटासरा ने वो मेहनत नहीं दिखाई. टीकाराम जुली ने अलवर, भरतपुर और करौली-धौलपुर में खूब मेहनत की है. इस हिसाब से देखें तो कांग्रेस यहां पर बिखरी हुई थी और इसका असर अब एग्जिट पोल में दिख रहा है.


राजपूत वोटर्स दिखे बीजेपी से नाराज
राजस्थान में कई लोकसभा सीटों पर राजपूत वोटर्स नाराज दिखे और इसका खामियाजा बीजेपी को नुकसान के रूप में उठाना पड़ा है. करौली, झुंझुनं, जोधपुर, बाड़मेर-जैसलमेर में राजपूत वोटर्स ने बीजेपी को वोट नहीं दिया. वहां पर बीजेपी उन्हें मना भी नहीं पाई है. इसलिए एग्जिट पोल में बीजेपी को दो से तीन सीटों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है.


रुझान तो इसी तरफ इशारा कर रहे हैं. वहीँ, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी अपने बेटे की सीट से आगे कहीं भी कोई चुनावी प्रचार नहीं किया है. इसका भी असर पड़ता दिख रहा है.


यह भी पढ़ें: ABP Live Exclusive: राजस्थान में किसका चलेगा सिक्का? पत्रकारों के एग्जिट पोल में आए हैरान करने आंकड़े