'दिल्ली में गठबंधन फिर...', एग्जिट पोल पर राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का इंडिया अलायंस पर हमला
Rajathan Exit Poll 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हम 2024 में भी सभी 25 सीटें जीतेंगे. विपक्ष पूरी तरह से हताश है, उनमें कोई दम नहीं है.
Bhajan Lal Sharma on Rajasthan Exit Poll 2024: देश भर में लोकसभा चुनाव सातवें और आखिरी चरण के साथ शनिवार (1 जून) को संपन्न हो गए. मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल के नतीजे भी जारी हो गए हैं. अलग-अलग एग्जिट पोल में अलग-अलग अनुमान लगाया गया है. इन सबके बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि हम 2024 में भी सभी 25 सीटें जीतेंगे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा कि "मैं सकता हूं कि उनके पास कोई ऐसा है नहीं, दूसरी बात आप अनुमान लगा सकते हैं गठबंधन उनका कैसा है. दिल्ली में आप आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में हैं, फिर इन्हें हरियाणा और पंजाब में क्या हो गया? वहां अलग-अलग हो गए. इसीलिए मैं कहना चाहता हूं विपक्ष पूरी तरह से हताश है, निराश है और उनमें कोई दम नहीं है."
सीएम ने किया ये दावा
वहीं राजस्थान को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि "मैं बता दूं 2014 में भी हम 25 सीटें जीते थे, 2019 में भी सभी सीटे थे और इसबार भी बीजेपी प्रदेश में सभी 25 सीटें जतेगी." वहीं राजस्थान में बिजली समस्या को लेकर सीएम भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जिस तरह के काम किए हैं वो जनता के हित के काम नहीं थे.
#WATCH | Jaipur: Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, "They (opposition) don't have someone like this (PM face). AAP and Congress contesting together in Delhi, but what happened in Punjab and Haryana? They are contesting against each other there. In 2014 and 2019, we won all 25… pic.twitter.com/JYEBci52Od
— ANI (@ANI) June 2, 2024
सीएम ने आगे कहा कि "उन्होंने नंवबर 2022-23 को जब बिजली की दर चार रुपये या साढ़े तीन रुपये थी, तो उन्होंने बिजली उधारी ली और वो प्रदेश इतने होशियार थे कि उन्होंने उधारी लेने का समय मई, जून, जुलाई चुना जब बिजली का पीक पॉइट होता है. हम आज भी 1.76 लाख यूनिट प्रतिदिन उनका जो एमओयू हुआ है उसकी बिजली चुका रहे हैं. साथ ही हम राजस्थान की जनता को भी बिजली दे रहे हैं."
मदन दिलावर सहित अन्य नेताओं ने क्या कहा?
वहीं राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि "बीजेपी देश में 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे." जबकि एग्जिट पोल के नतीजों पर बीजेपी नेता मदन राठौर ने कहा कि "हम निश्चित रूप से 400 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे. लोगों को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा है. मैं जहां भी गया हूं, जैसे तेलंगाना, दिल्ली, महाराष्ट्र आदि वहां माहौल पूरी तरह से बीजेपी और पीएम मोदी के पक्ष में है."
एग्जिट पोल पर राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि "मेरा और पूरे देश का मानना है कि 4 जून को शाम 4 बजे तक संख्या 400 के पार हो जाएगी. देश की जनता पीएम मोदी के साथ है. यह जनता का चुनाव था और जनता इसे जीत रही है, हम 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे." वहीं मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि "इस बार बीजेपी को 370 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और एनडीए को 400 के पार सीटें मिलेंगी. कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है."