(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जयपुर में हुआ दर्दनाक हादसा, पेंट सामग्री पैक करने वाली इकाई में विस्फोट...3 बच्चों समेत 4 की मौत
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ जब पेंट सामग्री पैक करने वाली एक इकाई में विस्फोट हो गया. हादसे 3 बच्चों सहित 4 की मौत हुई है.
Rajasthan Explosion in Paint Packing Unit: जयपुर (Jaipur) ग्रामीण के जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को पेंट सामग्री पैक करने वाली एक इकाई (Paint Packing Unit) में विस्फोट (Explosion) से 3 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत (Death) हो गई. जमवारामगढ सर्किल अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज (Shivkumar Bhardwaj) ने बताया कि एक खेत में बने हॉल में पेंट में काम आने वाले थिनर (तारपीन का तेल) की पैंकिग का काम किया जा रहा था, तभी विस्फोट हो गया. हॉल में आग लगने से 4 लोगों की जलने से मौत हो गई.
जारी है आग के कारणों की जांच
शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग के कारणों की जांच की जा रही है. थाना अधिकारी जोगेन्द्र सिंह (Jogendra Singh) ने बताया कि शंकर माली के घर में लगी आग में 3-3 साल के 2 बच्चो, एक 5 साल के बच्चे ओर एक 25 वर्षीय युवक की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए.
Rajasthan | Three children and a man died after a fire broke out at a Turpentine oil factory in Jamwa Ramgarh, Jaipur. The fire was brought under control: CO Shiv Kumar pic.twitter.com/NEfnCgHFzM
— ANI (@ANI) January 30, 2022
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घायलों को सवाई मान सिंह चिकित्सालय (Sawai Man Singh Hospital ) में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें: