Rajasthan Explosion in Paint Packing Unit: जयपुर (Jaipur) ग्रामीण के जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को पेंट सामग्री पैक करने वाली एक इकाई (Paint Packing Unit) में विस्फोट (Explosion) से 3 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत (Death) हो गई. जमवारामगढ सर्किल अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज (Shivkumar Bhardwaj) ने बताया कि एक खेत में बने हॉल में पेंट में काम आने वाले थिनर (तारपीन का तेल) की पैंकिग का काम किया जा रहा था, तभी विस्फोट हो गया. हॉल में आग लगने से 4 लोगों की जलने से मौत हो गई.


जारी है आग के कारणों की जांच 
शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग के कारणों की जांच की जा रही है. थाना अधिकारी जोगेन्द्र सिंह (Jogendra Singh) ने बताया कि शंकर माली के घर में लगी आग में 3-3 साल के 2 बच्चो, एक 5 साल के बच्चे ओर एक 25 वर्षीय युवक की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए.






घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घायलों को सवाई मान सिंह चिकित्सालय (Sawai Man Singh Hospital ) में भर्ती करवाया गया है. 


ये भी पढ़ें:


जानें- किसने कहा Pegasus मामले में केंद्र सरकार को आगे आकर देना चाहिए स्पष्टीकरण, PM राष्ट्र को करें संबोधित 


Rajasthan: हनीट्रैप मामले में महिला गिरफ्तार, गिरोह करता है ये काम...खबर पढ़कर आप भी हो जाएं सतर्क