Rajasthan: राजस्थान में बनाए जा रहे फर्जी आधार कार्ड, अब मामला सीबीआई को सौंपने की तैयारी
Rajasthan Fake Aadhaar Card Case: राजस्थान में फर्जी आधार कार्ड के मामले में सीएम भजनलाल सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. आधार कार्ड बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.
![Rajasthan: राजस्थान में बनाए जा रहे फर्जी आधार कार्ड, अब मामला सीबीआई को सौंपने की तैयारी rajasthan fake aadhaar card case bhajanlal sharma government recommended cbi enquiry Rajasthan: राजस्थान में बनाए जा रहे फर्जी आधार कार्ड, अब मामला सीबीआई को सौंपने की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/a4183dcf04dc197db4e5c505e999ec471721535797563490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली से जांच करवाई गई
जोगाराम पटेल ने कहा कि पाकिस्तान के सीमावर्ती जिलों में संचालित अधिकृत आधार केंद्रों की ओर से फर्जी आधार कार्ड बनाया जाना राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ बेहद गंभीर मामला है. राज्य सरकार की ओर से ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि 21 जून, 2024 को फर्जी दस्तावेजों और बायोमेट्रिक का उपयोग कर फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने की खबर प्रकाशित होने पर यूआईडीएआई से आधार कार्ड के संबंध में जांच करवाई गई है.
इनपर हुई है कार्रवाई
सांचौर जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले ई -मित्र संचालकों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से एक प्रकरण में जांच के दौरान आधार कार्ड का नामांकन रजिस्ट्रार, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन कार्यरत ऑपरेटर कन्हैयालाल की आईडी से होना पाया गया. मामले में शामिल ई -मित्र और आधार संचालकों के खिलाफ 21 जून 2024 को पुलिस थाना सरवाना, जिला सांचौर में पुलिस प्राथमिकी संख्या-63 दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गई. पटेल ने कहा कि मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)