Rajasthan Fraud News: राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल पुलिस ने ऑनलाइन के मामले में एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फर्जी आईपीएस अधिकारी बन ऑनलाइन करीब 20 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में भीनमाल पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी को  गिरफ्तार किया है.


पुलिस के अनुसार 11 जुलाई को सरकारी कर्मचारी प्यारी पत्नी अरविन्द विश्नोई खिलेरी उम्र 37 साल पेशा सरकारी नौकरी निवासी लक्ष्मी नगर मीरपुरा रोड भीनमाल ने एक रिपोर्ट कि उसकी फेसबुक पर जून 2022 को सचिन अतुलकर आईपीएस नामक व्यक्ति की ओर से मित्र बनाने के लिए रिक्वेस्ट भेजी गई, जिसे उसने स्वीकार किया. इसके पश्चात सचिन अतुलकर नामक व्यक्ति से नियमित रूप से फेसबुक और वाट्सऐप पर चैटिंग होती रहती थी. साथ ही फोन पर भी बात होती रहती थी.


आरोपी ने चैटिंग कर महिला को बहलाया


इसी बातचीत के दौरान उसने अपनी निजी आवश्यकता बताकर रुपयों की मांग कर सरकारी सेवा आईपीएस में होने का विश्वास दिलाकर ऑनलाइन 19 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की. पुलिस ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.


पुलिस टीम की ओर से प्रकरण में तकनीकी और बैंक रिकॉर्ड से मुख्य अभियुक्त के संबंध में आवश्यक सूचना प्राप्त कर आरोपी उमराव खान को सूरत (गुजरात) से पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. फिलहाल पुलिस की आरोपी से कड़ी पूछताछ जारी है.


6 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया आरोपी


पुलिस की टीम ने आरोपी को गुजरात के सूरत में गिरफ्तार किया. जिससे कड़ी पूछताछ की जा रही है. आरोपी उमराव खान को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जिसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.


(हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़े : राजस्थान उपचुनाव: क्या हनुमान बेनीवाल और राजकुमार रोत से कांग्रेस करेगी गठबंधन? खूब हो रही चर्चा