Rajasthan News: देश के लगभग 30 फेमस सोशल मीडिया (Social Media) इन्फ्लूएंसर्स एवं फूड ब्लॉगर्स (Food Bloggers) एक बस में सवार होकर राजस्थान (Rajasthan) के विभिन्न शहरों की यात्रा करेंगे. जिसके तहत वो प्रदेश के खान-पान और व्यंजनों के बारे में सोशल मीडिया पर प्रचार करेंगे. पर्यटन विभाग (Tourism Department) और टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस यात्रा का आयोजन किया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ‘टाइम्स पैशन फूड ट्रेल’ कार्यक्रम के तहत बस को हरी झण्डी दिखाकर सीएम आवास से रवाना किया.


राजस्थान की संस्कृति का करेंगे प्रचार


मुख्यमंत्री ने कहा कि टाइम्स ऑफ इंडिया एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में टाइम्स पैशन फूड ट्रेल का ये प्रयोग अपने आप में अनूठा है. उन्होंने कहा कि फूड ब्लॉगर्स एवं सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स का समाज में अपना प्रभाव है. इस यात्रा के माध्यम से वो राजस्थान के अलग-अलग जिलों के खान-पान एवं विशिष्ट व्यंजनों के बारे में जान पाएंगे और सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान की पाक-कला का देश-विदेश में प्रचार कर पाएंगे. गहलोत ने कहा कि इस अभिनव पहल से राजस्थान की संस्कृति और विविधता भरे खान-पान को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.


Bharatpur News: गणेश चतुर्थी पर शिवलिंग पर जीवित काले सर्पों की सजाई गई झांकी, हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे मंदिर


पर्यटकों की संख्या में 78 प्रतिशत वृद्धि


सीएम गहलोत ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और प्रदेश सरकार ने पर्यटन को पहली बार उद्योग का दर्जा दिया है. राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 1 हजार करोड़ रुपए के पर्यटन विकास कोष का गठन किया है. प्रदेश सरकार के प्रयासों का परिणाम है कि राज्य में इस वर्ष घरेलू पर्यटकों की संख्या में 78 प्रतिशत वृद्धि हुई है.


यात्रा 5 सितंबर को उदयपुर में होगी पूरी


पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से राजस्थान के विशिष्ट व्यंजनों का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के जरिए किया जाएगा. ये यात्रा 5 सितंबर को उदयपुर में संपन्न होगी. इससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि टाइम्स राजस्थान पैशन ट्रेल में भाग ले रहे प्रतिभागी जयपुर से अपनी यात्रा शुरू कर मंडावा पहुंचेंगे. आगामी दिनों में ट्रेल बीकानेर, जोधपुर होते हुए अपने गंतव्य उदयपुर पहुंचेगी.


Congress Election: कांग्रेस में अध्यक्ष पद की अटकलों के बीच सचिन पायलट बोले- राजनीत‍ि में जो दिखता है वह होता नहीं