केशवराय पाटन शुगर मिल शुरू करने की मांग किसानों द्वारा लम्बे समय से की जा रही है. कई प्रयासों के बाद स्थिति अनुकूल पाए जाने के बाद भी शुगर मिल को शुरू नहीं किया जा सका जिसके बाद किसान आंदोलन की राह पर हैं. कोटा हाड़ोती नव निर्माण परिषद के संभागीय अध्यक्ष राकेश निर्मल सेन ने बताया कि मुख्यमंत्री के 12 सितंबर को कोटा प्रवास के दौरान क्षेत्र के किसान और युवा अपने साधन ट्रैक्टरों से शुगर मिल का जवाब मांगने कोटा पहुंचेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर गांवो में प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बैठके कर किसानों से अधिक से अधिक संख्या में ट्रैक्टरों के साथ पहुंचने का आग्रह किया.


किसानों का भविष्य है शुगर मिल
सभी किसानों ने कहा अपने क्षेत्र की धरोहर और किसानों के भविष्य शुगर मिल के संचालन के लिए सभी किसान और युवा साथी अपने साधन ट्रैक्टरों से मिल चौराहे पर पहुंचेंगे. अरनेठा में किसानों को संबोधित करते हुए युवा किसान नेता गिर्राज गौतम ने कहा कि एक और मुख्यमंत्री कोटा में हजारों करोड़ों के दिखावटी सौंदर्यकरण का उद्घाटन करने आ रहे है, वहीं उसी क्षेत्र के हजारों किसान परिवार और युवाओं के भविष्य शुगर मिल के बारे में निर्णय करने की फुरसत नहीं है.


विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट पूरी तरह से मिल संचालन के पक्ष में 
गिर्राज गौतम ने कहा कि इस शुगर मिल को शुरू करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट पूरी तरह से मिल संचालन के पक्ष में है और मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है. फिर मिल संचालन में देरी क्यों हो रही है, इसी बात का जवाब मांगने क्षेत्र का किसान और युवा मिल चौराहे से सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टरों के साथ कोटा पहुंचेगा. अब लड़ाई आर पार की होगी. इस मौके पर किसान नेता सूरजमल नागर, भंवर लाल चौधरी, युवा नेता महावीर राव, महेंद्र सुमन, सत्यनारायण मालव आदि उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भरतपुर जिले की ये 7 सीटें हैं अहम, पढ़ें इस क्षेत्र का सियासी समीकरण