Kota News: रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा, सवाई माधोपुर एवं रामगंज मंडी होकर गाड़ी सं 04805/04806 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनल-भगत की कोठी के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है, जिससे यात्रियों को त्योहार के इस सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ और भीड़ से राहत मिल सके. गाड़ी संख्या 04805/04806 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनल-भगत की कोठी के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में साप्ताहिक रूप में दिनांक 21 अक्टूबर, 29 अक्टूबर के मध्य 02-02 ट्रिप में चलेगी जो कोटा मण्डल के कोटा, सवाई माधोपुर एवं रामगंज मंडी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी. इस गाड़ी में कुल 20 कोच होंगे.


भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनल


गाड़ी संख्या 04805 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनल प्रत्येक शुक्रवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन  से सुबह 09:15 बजे प्रस्थान कर   शाम 05:45 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी, यहां से चलकर शाम 07:15 बजे कोटा तथा शाम 08:18 बजे रामगंज मंडी पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04806  बांद्रा टर्मिनल से भगत की कोठी प्रत्येक शनिवार अपने प्रारंभिक स्टेशन से दोपहर 02:50 बजे प्रस्थान कर रविवार सुबह 03:53 बजे रामगंज मंडी पहुंचेगी, यहां से चलकर सुबह 05:00 बजे कोटा तथा सुबह 06:50 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी. गाड़ी सं 04805/04806 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनल -भगत की कोठी के मध्य दोनों दिशाओं में जोधपुर, गोतन, मेतरा रोड़, देगना, मकराना, कुंचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुगार्पुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा,वड़ोदरा,सूरत,बोरीवली रुकेगी.


ट्रेनों में भारी भीड़, यात्रा करना कड़ी चुनौती


कोटा से होकर निकलने वाली और यहां से चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है, कई गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाकर वेटिंग को क्लीयर कर यात्रियों की सहायता की जा रही है तो कुछ फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं, जबकी गई ट्रेनों के स्टोपेज को बढ़ाया जा रहा है, इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा द्वारा बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इस संबंध में सभी संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, पूछताछ नं 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर ही यात्रा करें.


यह भी पढ़ें:


Watch: बीकनेर कलेक्टर के साथ मीटिंग कर रहे थे अर्जुनराम मेघवाल, तभी पहुंचे देवी सिंह भाटी और फिर...