Bundi Crime News: राजस्थान के बूंदी में बिजली निगम के दफ्तर में दो कर्मचारियों के बीच जमकर लात घुसे चलने का मामला सामने आया है. छोटी सी बात को लेकर दोनों कर्मचारियों के बीच लड़ाई झगड़ा हो गया और देखते देखते लात घुसे से चलने लगे. झगड़े के समय जो हाथ में आया उसके साथ कर्मचारियों ने मारपीट की.


घटना में दोनों कर्मचारियों के सिर पर चोट आई है. वहां मौजूद कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर दोनों को समझाया. बात यही नहीं थमी पूरा विवाद थाने तक पहुच गया. यहां दोनों कर्मचारी सदर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई. बिजली निगम में कर्मचारियों के बीच चले लात घुसो की खबर शहर में आग की तरह फैल रही. वही झगड़े के दौरान बिजली निगम के दफ्तर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.


दो कर्मचारी आपस में भिड़े
सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि थाना क्षेत्र के चित्तौड़ रोड स्थित बिजली निगम के मुख्य दफ्तर पर दो कर्मचारियों में आपसी बात को लेकर लड़ाई झगड़े का मामला सामने आया है. दोनों कर्मचारी आपस में भीड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट सौंपी गई है जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाएं हैं. रिपोर्ट में एक पक्ष के कर्मचारी सोनू नायक ने आरोप लगाए हैं जबकि दूसरे हफ्ते कर्मचारी पुष्पेंद्र सिंह ने मारपीट के आरोप लगाए हैं. दोनों ओर से रिपोर्ट ले ली गई है जांच में जुटी सामने आएगा उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऑफिस ना आने का किया था मजाक, तो चले गए लात घुसे 
सरकारी दफ्तर में दो कर्मचारियों के बीच चले लात घुसे का विवाद थाने में पहुंचा. जहां एक पक्ष के पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मेरा ट्रांसफर मुख्य दफ्तर से शहर के बिजली नगर में हो गया था. मैं दस्तावेज देने के लिए मुख्य दफ्तर चितोड़ रोड गया हुआ था. तभी वहां मौजूद हेल्पर सोनू नायक ने मेरे साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया.


मुझे यहां तक कह दिया कि तू ऑफिस में मत आया कर. मेने उसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट कर दी. जबकि हेल्पर सोनू नायक का कहना है कि मजाक में बात कही थी जो टेक्निकल पुष्पेंद्र सिंह ने सीरियस समझ लिया और मारपीट कर दी. उधर इस मामले में जूनियर इंजीनियर जीएस बैरवा का कहना है कि दोनों कर्मचारियों को नोटिस दिया जाएगा. दोबारा ऐसी कोई घटना की पूर्ववर्ती नहीं हो ऐसे निर्देश दिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Kota Crime News: आपसी विवाद के बाद पत्नी ने पति के सिर पर कुल्हाड़ी से किया वार, जानें- पूरा मामला


Udaipur Murder Case: राजस्थान में धारा 144 लागू और इंटरनेट बंद, पुलिस की छुट्टियां रद्द