Rajasthan Female Police Officer Rape Case: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इन दोनों अफसरों के नाम भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले में एक महिला उपनिरीक्षक की तरफ से दर्ज करवाई गई एफआईआर (FIR) में हैं. महिला अधिकारी ने भाजपा के पूर्व नेता भंवर सिंह पलारा (Bhanwar Singh Palara) पर उसके साथ रेप (Rape) करने का आरोप लगाया है. 


गृह विभाग ने जारी किए आदेश 
गृह विभाग ने आरपीएस अधिकारी संजय गुप्ता और गजेन्द्र सिंह जोधा के निलंबन के आदेश जारी किए हैं. गुप्ता वर्तमान में अजमेर के किशनगढ़ में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में कमांडेट के पद पर तैनात हैं जबकि जोधा तैनाती के आदेश की प्रतीक्षा (एपीओ) में हैं. गृह विभाग के संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह तंवर ने निलंबन आदेश में कहा कि अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है और जांच के नतीजे आने तक उन्हें निलंबित किया जाता है. 


12 लोगों को किया नामजद
पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला उपनिरीक्षक ने भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाने में शनिवार को भंवर सिंह पलारा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था. महिला उपनिरीक्षक ने एफआईआर में में 12 लोगों को नामजद किया है जिसमें पलारा मुख्य आरोपी हैं. अपनी शिकायत में महिला उपनिरीक्षक ने बताया कि जब वो नागौर में तैनात थी तब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता ने तबादले के लिए उसे पलारा से मिलने को कहा था, उसका बाद में भीलवाड़ा में स्थानांतरण हो गया था. उसने भीलवाड़ा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह पर भी पलारा की मदद करने का आरोप लगाया है. 


ये भी पढ़ें:


REET Paper Leak मामले में BJP ने सीएम गहलोत को लेकर कह दी है बड़ी बात, इस मंत्री की भूमिका पर उठे सवाल


Rajasthan News: रीट पेपर आउट मामले में गुलाब चंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या कहा