Jaisalmer News: पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर शहर के पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाते समय अचानक आग लग गईं. हालांकि बड़ा हादसा होते होते टल गया. दरअसल एक युवक मोटरसाइकिल पर अपने बुजुर्ग पिता व बेटे के साथ पेट्रोल भरवाने गया था तो बाइक सवार के साथ बड़ी अनहोनी होते-होते बच गई. भगवान का शुक्र है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. दरअसल पेट्रोल पंप पर कर्मचारी ने जैसे ही तेल डाला, बाइक में अचानक से आग लग गई.


बाइक पर आगे बेटे व पीछे बुजुर्ग पिता यानी तीनों बाइक पर ही बैठे थे. पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि आग लगने की घबराहट में वे बाइक से गिर गए और बच्चे के कपड़ों में आग लग गई बच्चे को संभालकर लपटों से दूर हो गए. हैरान कर देने वाला यह हादसा मंगलवार शाम को जैसलमेर के हनुमान चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप पर हुआ था.



मोटरसाइकिल का इंजन गर्म था, इसलिए आग भड़क उठी वहां मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. बाइक पर बच्चे और उसके दादा के कपड़ों में आग लग गई. पेट्रोल पंप के स्टाफ और लोगों ने मिलकर किसी तरह से बाइक को दूर किया. इस हादसे में कर्मचारियों के हाथ भी जल गए.


पीड़ित जैसलमेर की ताजी बाग गांव के रहने वाले किसान हैं. उन्होंने बताया कि पिता बेटे के साथ में मंगलवार को बाइक से बाहर गया था. हनुमान चौराहे पर शाम के समय बाइक में पेट्रोल भरवाने के दौरान टैंक फुल होने के कारण 1-2 बूंद पेट्रोल जैसे ही गाड़ी की इंजन पर पड़ी, इंजन गर्म होने की वजह से अचानक आग लग गई. हम लोग घबराकर बाइक से नीचे गिर गए. किसी तरह से उनके कपड़े की आग बुझा कर दोनों को बचाया गया.


जैसलमेर के हनुमान चौराहा पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप अचानक बाइक में आग लगने के हादसे के बाद कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स फॉर रेत डालकर आग बुझाने लग गए. टंकी में पेट्रोल ज्यादा होने की वजह से आग बुझाने में काफी मशक्कत हुई है. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों की वजह से बड़ा हादसा होते होते टल गया.


इसे भी पढ़ें:


Rajasthan Politcs: अनुशासनहीनता के आरोपी कांग्रेस विधायकों ने दिया जवाब, आलाकमान के नोटिस के जवाब में किया है यह दावा


Tribal Politics: गुजरात-राजस्थान में हैं आदिवासियों की 55 सीटें, कांग्रेस,बीजेपी और आप भिड़ा रही हैं जीतने की जुगत