राजस्थान के बारां रेलवे स्टेशन पर अचानक आग लगने से सनसनी फैल गई. दरअसल बारां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एंट्री गेट के पास कैंटीन की गुमटी में लाइट चालू करते वक़्त स्पार्किंग होने से आग लग गई. कैंटीन में रखे कागज और तेल के चलते देखते ही देखते ने आग में जोर पकड़ लिया. कुछ ही देर में कैंटीन के भीतर से आग की लपटें निकलने लगी. आग की लपटें निकलती देख प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. 


ट्रेनों के परिचालन पर नहीं पड़ा कोई प्रभाव


रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों द्वारा अग्निशमन को फोन किया गया, कुछ ही देर में नगर परिषद से दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. अग्निशमन कर्मचारियों ने कुछ देर की मशक्कत के बाद गुमटी की भीषण आग पर काबू पा लिया. समय रहते आग पर काबू पा लेने से रेलवे स्टेशन पर कोई अन्य बड़ी अनहोनी से रह गई. इस दौरान रेलवे द्वारा कुछ समय के लिए सामने से गुजर रही रेल लाइन पर एहतियात के तौर पर आवागमन रोक दिया गया, हालांकि समय किसी भी पैसेंजर ट्रेन का समय न होने से ट्रेनों के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.




दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू 


बताया जा रहा है कि कल दिवाली की छुट्टी के बाद कैंटीन संचालक ने जब कैंटीन खोला और लाइट जलाई तो इसी दौरान बिजली बोर्ड से स्पार्किंग हुई जिसके कुछ देर बाद केंटीन में आग पकड़ ली. हालांकि कैंटीन में गैस से भरे सिलेंडर रखने से हर समय उनके फटने के डर का खतरा मंडराता रहा लेकिन दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. कैंटीन में आग के अलावा रेलवे को भी कोई अन्य विशेष नुकसान नहीं पहुंचा है. इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस और आरपीएफ के जवान भी आग बुझाने का प्रयास करते नजर आए.


इसे भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: मल्लिकार्जुन खरगे की शपथ के बाद राजस्थान में फिर होगी सियासी हलचल? अगले साल होने हैं चुनाव