Rajasthan Udaipur Fire: उदयपुर (Udaipur) में एलपीजी गैस भरने का अवैध कारोबार हजारों लोगों का जीवन संकट में डाल देता. यहां अवैध रिफिलिंग करते हुए शार्ट सर्किट से अचानक भीषण आग (Fire) लग गई. दुकान में प्लास्टिक का सामान होने से आग ने विकराल रूप ले लिया. आसपास घनी आबादी होने की वजह से इलाके में लोगों में भय का माहौल बन गया. जब दमकल की टीम (Fire Brigade) आग बुझाने का प्रयास कर रही थी तब एक धमाका हुआ और आग एकदम से फैल गई. एहतियातन हिरण मगरी मुख्य मार्ग को दोनों ओर से आधे घंटे के लिए बंद करना पड़ा. आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. दुकान (Shop) के पास स्थित अन्य मकानों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है.
हिरण मगरी पुलिस थाने के पास हुई घटना
हिरण मगरी मुख्य मार्ग पर थाने से 100 मीटर दूर ख्यालीलाल खंडेलवाल की खंडेलवाल एंटरप्राइजेज नाम से दुकान है. इस दुकान पर गैस चूल्हे, गैस भट्टियों की रिपेयरिंग की जाती है. नए कूलर भी बनाकर बेचे जाते हैं. लाइसेंस नहीं होने के बाद भी यहां एलपीजी रिफिलिंग का काम धड़ल्ले से किया जाता था. रीफिलिंग के दौरान ही गैस रिसाव हो गया जिसके बाद शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई.
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
आग लगते ही दुकानदार बाहर निकल आया लेकिन, गैस रिसते रहने की वजह से आग बढ़ गई. प्लास्टिक के कूलरों के कारण लपटें भयावह हो गईं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया जिसके बाद पुलिस की तरफ से दी गई सूचना पर फायर ऑफिसर शिवराम कटारा दमकल की एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे. आग इतनी भयानक थी कि, दमकल के 2 वाहनों को और बुलाया गया. इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
गैस का रिसाव ज्यादा होने के कारण आग बढ़ती जा रही थी. आग को बढ़ता हुआ देखकर पुलिस ने हिरण मगरी मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी. करीब 45 मिनट के प्रयास के बाद धीरे-धीरे आग पर काबू पाया गया. आग के पूरी तरह से काबू में आने के बाद दमकल कर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था. राहत की बात ये है कि, आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: