Rajasthan Fire in Jodhpur Godown: गर्मी की शुरुआत होते ही आग (Fire) लगने की भी दुर्घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. सोमवार को जोधपुर (Jodhpur) के औद्योगिक क्षेत्र बासनी एम्स रोड के पास एक टायर के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग (Fire Department) के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला. एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए. गोदाम में रखे टायर रबड़ के हैं जिसके कारण आग पर काबू पाना दमकल विभाग के लिए बेहद मुश्किल साबित हो रहा है.
तेजी से फैली आग
बासनी औद्योगिक क्षेत्र में जेके टायर के गोदाम में सोमवार को अचानक आग लग गई. गोदाम में टायर होने के कारण आग ने कुछ ही पलों में भीषण रूप ले लिया. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए कार्रवाई शुरू की. दमकल विभाग की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगने के बाद पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया.
आग लगने की वजह से मचा हड़कंप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शॉट सर्किट की वजह से गोदाम में आग लगी थी. आग लगने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. आग से हुए नुकसान का फिलहाल आकलन नहीं हो सका है. आग से लाखों के नुकसान की आशंका है. फिलहाल, आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: