Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) शहर में गुरुवार की रात आग (Fire) लगने की जानकारी मिली. यहां शहर के सुखेर क्षेत्र में खिलौना फैक्ट्री में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दो किलोमीटर दूर तक उसकी लपटें नजर आ रही थीं. सूचना मिलने पर उदयपुर नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साथ ही इस घटना में फायर ब्रिगेड ने लगभग 35 गाड़ी पानी खाली किए तब जाकर आग बुझी.


नगर निगम के मुख्य फायर ऑफिसर बाबूलाल चौधरी ने बताया कि गुरुवार रात को शहर उद्योग विहार, सुखेर औद्योगिक क्षेत्र स्थित खिलौना फैक्ट्री मैसर्स मेहता इंटर प्राइजेज में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. रात करीब 11.40 बजे पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा अशोकनगर फायर कंट्रोल रूम पर सूचना मिली. इसके बाद निगम के अशोकनगर और चेतक अग्निशमन केंद्र से फायर ब्रिगेड की टीमों को रवाना किया गया. मौके पर फायर टीम के पहुंचने पर मेजर फायर कॉल मिलने के बाद निगम के अन्य तीनों अग्निशमन केंद्र से 12 फायर वाहनों को मौके पर बुलाया गया.







करीब 1.50 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

मिली जानकारी के अनुसार, आग की लपटें इतनी भीषण थी कि दो किमी दूर से भी दिखाई दे रही थी. वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी चौधरी सहित अग्निशमन अधिकारी शिवराम मीणा, सहायक अग्निशमन अधिकारी नवदीप सिंह बग्गा आदि भी मौके पर पहुंचे. टीम ने लगभग 2 से 3 घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निशमन टीम की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने और पास की बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में आग को फैलने से रोककर किसी भी प्रकार की जनहानि होने से बचा लिया गया. इस घटना में करीब 1.50 करोड़ रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है.