Sanchore Crime News: राजस्थान में सोमवार सात अगस्त को 19 नए  जिलों की स्थापना हुई. इसमें सांचौर (Sanchore) को भी जिला बनाया गया. सुबह जहां सांचौर को जिला बनाया गया, वहीं शाम को खुलेआम बदमाशों ने यहां एक शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. ये मामला सांचौर शहर का है, जहां हाईवे पर लग्जरी कार में सवार होकर आए बदमाशों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर फायरिंग कर शराब ठेकेदार की हत्या कर दी. बदमाशों द्वारा की गई शराब ठेकेदार की हत्या की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.


दरअसल, शराब ठेकेदार लक्ष्मण देवासी ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार होकर सांचौर के नेशनल हाईवे 68 पर जा रहा था. इसी दौरान लग्जरी कार में सवार होकर आए बदमाशों ने शराब ठेकेदार की गाड़ी के आगे गाड़ी रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. स्कॉर्पियो वाहन पर 6 राउंड फायर के निशान भी मौजूद हैं. मृतक लक्ष्मण देवासी के सिर में दो गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.


सीसीटीवी में कैद हुई फायरिंग की घटना
वहीं इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में अज्ञात बदमाश एक लग्जरी कार से  मुंह पर कपड़ा बांध कर नीचे उतरते हैं और शराब ठेकेदार लक्ष्मण देवासी की स्कॉर्पियो पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगते हैं. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना शाम करीब पांच बजे हुई थी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस उपअधीक्षक मांगीलाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे.


आरोपियों की तलाश में जुटी  पुलिस
इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. गैंगवार की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं. शराब करोबारी की हत्या का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस को गाड़ी से गोलियों के खोल भी मोके पर मिले हैं.


पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है. वहीं वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं कहा जा रहा है कि बदमाश हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा.


Kota News: क्यों चुटकी बजाते मीटिंग से चले गए आयुक्त, पार्षदों ने कहा- 'जब तक माफी नहीं मांगते तब तक...'