Rajasthan Firing: भरतपुर में महिला की हत्या से सनसनी, साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड देवर गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला?
Bharatpur Murder: हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया. मृतका के देवर मनोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले की नदबई कस्बे में विगत दिन स्कूटी पर अपने पुत्र के साथ जा रही एक 32 वर्षीय महिला पर बाइक से आए दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में महिला की गोली लगने से मौत हो गई थी. मृतका का पति जो सीआरपीएफ में था उसकी लगभग एक साल पहले मौत हो गई थी.
महिला की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस अधिकारीयों ने टीमों का गठन किया गया. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. वहीं हत्या करने वाले बदमाशों की तलाश के लिए भरतपुर पुलिस उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि मृतका के देवर मनोज सिंह निवासी बुढ़वारी खुर्द, थाना नदबई को गिरफ्तार किया है. उसने हत्याकांड की साजिश रची थी.
बेटा अपनी मां को लेने बस स्टैंड आया था
गौरतलब है कि नदबई थाना क्षेत्र की कासगंज कॉलोनी में रहने वाली 32 वर्षीय सुधा चौधरी भरतपुर से अपने घर नदबई के लिए बस से गई थी और उसका 17 वर्षीय पुत्र अनुराग सिंह स्कूटी से लेने के लिए आया था. महिला बस से उतरकर अपने पुत्र के साथ स्कूटी से अपने घर जा रही थी तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने महिला पर फायरिंग कर दी और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार मृतका सुधा चौधरी का पति पुष्पेंद्र सिंह जो सीआरपीएफ में था उसकी 27 जुलाई 2022 को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, मगर मौत से पहले मृतका के पति ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की रहने वाली सुशीला देवी नामक महिला से दूसरी शादी कर ली थी. पति की मौत के बाद दूसरी पत्नी और पहली पत्नी जो मृतका सुधा चौधरी है उसके बीच पति की सरकारी सर्विस के कंपनसेशन को लेकर झगड़ा था. मृतका करीब 15 वर्ष से अपने ससुराल और पति से अलग अपनी मां के घर में रह रही थी. पति की मौत के बाद मिलने वाले लाभ को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था.
क्या कहना है पुलिस का?
नदबई के सीओ नीति राज ने बताया है कि एक महिला की बाइक पर आए दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया. मृतका के देवर मनोज सिंह जिसने हत्याकांड का षड्यंत्र रचा था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. मृतका के पति ने दूसरी शादी कर ली थी इसलिए पति की मौत के बाद मिलने वाले लाभ के लिए दोनों पत्नियों में विवाद चल रहा था. आरोपियों की पहचान कर ली गई है उनकी गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी गई है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
यह भी पढ़े: अशोक गहलोत खेमे के इन दो 73 साल के विधायकों ने किया चुनाव लड़ने का एलान, जानिए- क्या है इनसाइड स्टोरी?