Haj 2024: राजस्थान से 21 मई को रवाना होगा आजमीन का पहला जत्था, जयपुर से सीधे मदीना की फ्लाइट्स, जानें शेड्यूल
Haj 2024 News: राजस्थान से इस बार बड़ी संख्या में जायरीन हज के अरकान अदा करने के लिए पवित्र शहर मक्का का रुख करेंगे. जायरीन के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर विशेष व्यवस्था की गई है.
Haj Flight Schedule 2024 Rajasthan: इस साल हज के पवित्र अरकान की अदायगी 14 से 19 जून बीच सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में अदी की जाएगी. राजस्थान सहित पूरे देश से बड़ी संख्या में जायरीन हज के लिए जल्द रवाना होंगे. राजस्थान से हज के लिए जाने वालों (आजमीन) को कई बदलाव का सामना करना पड़ेगा.
राजस्थान के जायरीन को यह बदलाव जयपुर एयरपोर्ट से दिखने लगेगा. जायरीन को हज के लिए जाने और लाने के लिए कुल 18 फ्लाइट्स तैयार हैं. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 21 मई 2024 से हज उड़ानों का संचालन शुरू होगा. हज के जायरीनों को ले जाने वाली फ्लाइट्स का संचालन पिछले साल की तरह एयरपोर्ट के टर्मिनल एक से संचालित किया जाएगा.
21 मई को रवाना होगा जायरीन का जत्था
इन फ्लाइट्स का संचालन 21 मई से 11 जुलाई तक होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इस अवधि में मई के महीने में मदीना के लिए 9 डिपार्चर प्रस्तावित हैं, इसी तरह जुलाई के महीने में जेद्दा से 9 आगमन निर्धारित हैं. इस बार राजस्थान से बड़ी संख्या में जायरीन हज के लिए जाएंगे. जयपुर से हज के लिए जायरीन का पहला जत्था 21 मई को रवाना होगा.
जयपुर से फ्लाइट शेड्यूल
जयपुर से 21 से 27 मई तक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को जयपुर से मदीना के लिए एक उड़ान हर रोज प्रस्तावित हैं, जबकि बुधवार और शुक्रवार को प्रतिदिन दो उड़ानें निर्धारित हैं.
इसी प्रकार 4 जुलाई से 11 जुलाई के बीच हज से वापसी की फ्लाइट संचालित होंगी. इस अवधि के दौरान, जेद्दा से प्रतिदिन एक उड़ान जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेगी और रविवार को दो फ्लाइट का आगमन निर्धारित है.
हज के लिए जोरशोर से की जा रही है तैयारी
जयपुर एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि पिछले साल हमने हज संचालन को सफलतापूर्वक संभाला था और सभी यात्री व्यवस्थाओं से बहुत खुश थे. इस साल भी हम सभी आवश्यक व्यवस्थाओं और सेवाओं के साथ निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करेंगे. पहले जयपुर से हज उड़ान जेद्दा में उतरती थी, लेकिन पिछले साल की तरह इस बार भी हज उड़ानें सीधे मदीना में उतरेंगी.
अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं और हज से जुड़े सुरक्षा और अन्य जरूरी इंतजाम यहां पर किए जा रहे हैं. हज यात्रियों के लिए फ्लाइट्स का संचालन इस बार जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से शुरू किया जाएगा, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यात्रा को और सुगम बनाया जा सके.
यात्रा के इंतजामों को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन की सभी संबंधित सरकारी विभागों, अधिकारीयों और हज कमेटी के प्रतिनिधियों से लगातार बैठकों का दौर जारी है.
कुछ ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
टर्मिनल-1 पर एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किया जा रहा है. जहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती, सीआईएसएफ की तैनाती, यात्रियों के पानी और खान-पान की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और महिला और पुरुष यात्रियों के लिए अलग से नमाज अदा करने की व्यवस्था आदि शामिल है. इसके साथ ही हज कमेटी के साथ भी फ्लाइट संचालन और अन्य व्यस्थाओं को लेकर प्रतिदिन कॉर्डिनेशन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan University में 75 फीट ऊंचा संविधान पार्क बनकर तैयार, तस्वीरों के जरिए जानें क्यों है खास?