Omicron Death: देश में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं बुधवार को देश के पश्चिमी राज्य राजस्थान में ओमिक्रोन वेरिएंट से जुड़ी पहली मौत हुई है. ये जानकारी फेडरल हेल्थ मिनिस्ट्री के अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि देश में अब ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 2,135 हो गए हैं.


महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले हैं


वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में ओमिक्रोन के अब तक कुल 174 मामले सामने आए हैं जिनमें से 88 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस लिस्ट में महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे आगे हैं. महाराष्ट्र में नए वेरिएंट के जहां 653 मामले हैं तो वहीं दिल्ली में 464 मामले हो गए हैं. वहीं ओमिक्रोन के कुल 2 हजार 135 मरीजों में से 828 ठीक भी हुए हैं. चलिए जानते हैं देश के अन्य राज्यों में ओमिक्रोन की क्या स्थिति है.


देश के तमाम राज्यों में ओमिक्रोन के मामले



  • महाराष्ट्र- ओमिक्रोन के 653 मामले, 259 ठीक हुए

  • दिल्ली- ओमिक्रोन के 464 मामले, 57 ठीक हुए

  • राजस्थान- ओमिक्रोन के 174 मामले, 88 ठीक हुए

  • हरियाणा- ओमिक्रोन के 71 मामले, 59 ठीक हुए

  • मध्य प्रदेश- ओमिक्रोन के 9 मामले, 9 ठीक हुए

  • चंडीगढ़- ओमिक्रोन के 3 मामले, 2 हुए ठीक

  • जम्मू-कश्मीर- ओमिक्रोन के 3 मामले, 3 हुए ठीक


गौरतलब है कि कोरोना और ओमिक्रोन के मामले बढ़ने के साथ ही तमाम राज्यों ने नाइट कर्फ्यू सहित कई प्रतिबंध लागू कर दिए हैं.


मौत का कारण बन सकता है ओमिक्रोन वेरिएंट


इस बीच डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ आपात अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने कहा है कि, ''अब सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. ओमिक्रोन संक्रमण की बढ़ती दर विपरीत प्रभाव डाल सकती है. ओमिक्रोन डेल्टा वेरिएंट से थोड़ा कम घातक है, लेकिन यह मौत का कारण बन सकता है.'' उन्होंने कहा, ''हम बहुत खतरनाक चरण में हैं. हम पश्चिमी यूरोप में संक्रमण दर में काफी बढ़ोतरी देख रहे हैं और इसका पूरा प्रभाव अभी तक स्पष्ट नहीं है.'


ये भी पढ़ें


Coronavirus in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 1 हजार के पार, नवोदय विद्यालय के 19 बच्चे हुए संक्रमि


RSMSSB Answer Key: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने जारी की Computer Sanganak की आंसर की