Rajasthan News: BJP सरकार बनने के बाद हुआ पहला सरकारी एग्जाम, एक्सपर्ट्स ने बताया क्या कुछ रहा अलग
Rajasthan Exam News: राजस्थान में कॉलेज शिक्षा विभाग की अस्टिटेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटी इंस्ट्रक्टर का एग्जाम था. परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए.
Rajasthan Competitive Exam: वर्तमान बीजेपी सरकार के बनने के 1 माह और 4 दिन में पहली परीक्षा हुई. यह कॉलेज शिक्षा विभाग की अस्टिटेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटी इंस्ट्रक्टर की परीक्षा थी, जिसमें राजस्थान की जनरल नॉलेज का पेपर हुआ. इस सरकार की यह पहली प्रतियोगी परीक्षा थी. पिछली सरकार से इस सरकार में परीक्षा में परिवर्तन भी रहा और नई बातें भी देखने को मिली. चाहे सुरक्षा हो या अभ्यर्थियों से जुड़ी. जानिए उदयपुर के एक्सपर्ट से कितना परिवर्तन रहा.
2 घंटे की अवधि में कुल 50 अंकों के इस प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न पूछे गए. प्रत्येक सही उत्तर के लिए आधा अंक निर्धारित था. माइनस मार्किंग निर्धारित अंक का एक तिहाई है. यदि कोई परीक्षार्थी किसी प्रश्न को अटेम्प्ट नहीं करना चाहता है, तो उसे अनिवार्यतः अनुत्तरित प्रश्न के पांचवे विकल्प वाले सर्कल को भरना अनिवार्य था. इसके लिए अतिरिक्त 10 मिनट दिए. यह नहीं भरने की स्थिति में भी एक तिहाई माइनस मार्किंग किया जाएगा. 10% से अधिक सर्कल रिक्त छोड़ने पर परीक्षा से वंचित किया जा सकेगा. सर्दी को देखते हुए परीक्षा का समय दोपहर 12 से 2 बजे तक का रहा, जिससे परीक्षार्थियों को राहत रही.
यह नई बात जो पहली बार हुई
उदयपुर ने संचालित निशुल्क माय मिशन कोचिंग संस्थान के संचालक शुभम जैन का कहना है कि अभ्यर्थियों की चेकिंग, चेकिंग टीम सहित अन्य बातें हर परीक्षाओं से जैसी रही. लेकिन पिछली सरकार की परीक्षाओं से इस सरकार की परीक्षा से तुलना की जाए तो बड़े परिवर्तन दिखाई दिए. पिछली सरकार के समय पेपर लीक होना भी चुनाव का एक बड़ा मुद्दा रही है. वर्तमान बीजेपी सरकार की यह पहली परीक्षा थी, सरकार के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई रही. अतः सिक्योरिटी बहुत टाइट रखी गई. यहां परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों और कर्मचारियों, यहां तक कि आरपीएस और आरएएस तक को भी परीक्षा केंद्र के भीतर अपना मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी. सिर्फ केंद्र अधीक्षक कीपैड वाला मोबाइल ही प्रयुक्त कर सकते थे.
बाहरी राज्यों से भी आए परीक्षार्थी
इस परीक्षा में राजस्थान ही नहीं अन्य राज्यों के परीक्षार्थी भी बड़ी संख्या में पहुंचे. परीक्षा में कलकत्ता, बिहार, हरियाणा आदि प्रदेशों के अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में इस परीक्षा में शामिल हुए, लेकिन कुल मिलाकर परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या सामान्य से कम ही रही. इसके पीछे वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी एक कारण रहा. इसके अंतर्गत राजस्थान के अभ्यर्थी एक ही बार फीस जमा करवा कर राजस्थान लोक सेवा आयोग की साल भर की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं. अतः अभ्यर्थी सभी परीक्षाओं के फॉर्म तो भरेंगे, लेकिन अच्छी तैयारी के आत्मविश्वास वाली परीक्षा में ही शामिल होंगे.
कैसा रहा प्रश्न पत्र और मेवाड़ से कौन से प्रश्न पूछे गए
परीक्षा विशेषज्ञ संजय लुनावत ने बताया कि प्रश्नपत्र में राजस्थान से संबंधित इतिहास, कला, संस्कृति एवं साहित्य, भूगोल, राजनीतिक-प्रशासनिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था एवं समसामयिक से संबंधित प्रश्न पूछे गए. वहीं पेपर के लेवल की बात की तो परीक्षार्थी अभिलाषा डामोर, मोहित गोस्वामी, जगदीश सालवी, सुखराम वसुनिया से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज के प्रश्न पत्र का स्तर अभ्यर्थियों के लिए गहराई वाला रहा. प्रश्न ऑफ बीट और डेप्थ लिए हुए रहे. सही कूट के चयन, कालक्रम, सुमेलित करने वाले प्रश्नों ने उलझाया.
मेवाड़-वागड़ से पूछे गए प्रश्न और उनके आंसर
1 राजस्थान के किस जिले में सोने के भंडार पाए गए :- बांसवाडा
2 1897 ई. में बिजोलिया के किसानों ने (जो गिरधरपुर गांव में एकत्रित थे) निम्न में से किन्हे महाराणा से मिलने उदयपुर भेजा :- नानजी पटेल और ठाकरी पटेल
3 1516 में मीरा बाई का विवाह किससे हुआ :- भोजराज (यह महाराणा सांगा के पुत्र थे)
4 कुलाधिपति द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए किस राज्य पोषित विश्वविद्यालय को सर्वोत्तम विश्वविद्यालय कुलाधिपति पुरस्कार प्रदान किया :- महाराणा प्रताप कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
5 जे.के. सीमेंट - निम्बाहेड़ा एवं बिरला सीमेंट :- चित्तौड़गढ़
6 बागौर सभ्यता से सम्बन्धित प्रश्न.
7 अकबर द्वारा महाराणा प्रताप से समझौते हेतु भेजे गए चार शिष्ट मंडलों में किसके द्वारा नेतृत्व नहीं किया गया :- अबुल फजल
8 तीसरी नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी T20 क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन कहां हुआ :- उदयपुर
9 नवां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) भारत क्षेत्रीय सम्मेलन उदयपुर में कब आयोजित किया गया :-21 से 22 अगस्त 2023
उपरोक्त के अलावा फुलवारी की नाल, कुंभलगढ़ की स्थिति आदि पर भी प्रश्न पूछे गए.