इंटरनेशनल खिताब जीतने के लिए Rajasthan की पहली महिला बॉडीबिल्डर ने ऐसे किया संघर्ष, पढ़ें- प्रिया के दर्द की दास्तां
Rajasthan News: प्रिया ने बताया कि बॉडी बनाने के लिए अच्छी डाइट पर भी हर महीने हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं. खेल से नाम और शोहरत तो मिली, लेकिन कर्ज बहुत हो गया.
First Woman Bodybuilder Of Rajasthan: जिस राजस्थान की पहचान सभ्यता और संस्कृति से हो और जहां आज भी घूंघट प्रथा का प्रचलन हो, उस प्रदेश में एक महिला ने घूंघट हटाकर बिकिनी पहनी और एक इतिहास रच दिया. किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि कभी पर्दे में रहने वाली यह महिला समाज की आलोचनाओं का सामना कर इंटरनेशनल लेवल पर अपना नाम रोशन करेगी. हम बात कर रहे हैं राजस्थान की पहली महिला बॉडीबिल्डर प्रिया सिंह (Priya Singh) की.
8 साल की उम्र में हुई थी शादी
मूल रूप से बीकानेर निवासी प्रिया सिंह की शादी 8 साल की अल्पायु में हो गई थी. परिवार में आर्थिक तंगी के कारण प्रिया ने नौकरी की इच्छा जताई. काफी प्रयास करने के बाद उन्हें एक जिम में जॉब मिली. यहां प्रिया ने दूसरों को देखकर खुद ट्रेनिंग ली और बॉडीबिल्डर बन गईं. उन्हें पता लगा कि बॉडीबिल्डिंग के कॉम्पीटिशन भी होते हैं तो खुशी हुई, लेकिन जब यह पता लगा कि स्टेज पर स्टेट कॉम्पटिशन में स्पोर्ट्स ब्रा तथा नेशनल और इंटरनेशनल कॉम्पीटिशन में बिकिनी पहननी होती है तो थोड़ी निराश हुई. उन्होंने अपने परिवार को मनाया और फैसला किया कि वे शर्म और सोच का पर्दा हटाकर बिकिनी पहनेंगी और नाम रोशन करेंगी.
थाईलैंड में जीतीं अंतर्राष्ट्रीय खिताब
प्रिया ने देश में आयोजित कई बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप (Bodybuilding Championship) में हिस्सा लिया. लगातार तीन बार मिस राजस्थान चुनीं गईं. वर्ष 2018, 2019, 2020 में मिस राजस्थान का खिताब जीता. हाल ही थाईलैंड (Thailand) की पटाया सिटी में आयोजित 39वीं इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल जीता. इंटरनेशनल चैंपियन बनने के साथ ही प्रिया को प्रो कार्ड भी प्रदान किया है. यह कार्ड मिलने से अब वह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेंगी.
खेल में चमकीं लेकिन कर्ज में डूबीं
सिटी कॉम्पीटिशन से इंटरनेशल लेवल तक पहुंचने वाली प्रिया सिंह का नाम आज बॉडीबिल्डिंग फिल्ड में सभी जानते हैं. थाईलैंड में अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीतकर
प्रिया इंटरनेशनल खेल में तो चमक गईं, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए कर्ज में डूब गईं. उन पर लाखों रुपए का कर्ज हो गया है. एबीपी न्यूज से बातचीत में प्रिया ने बताया कि थाईलैंड जाने में लाखों रुपए खर्च हुए. इंटरनेशनल खेल में पहनने वाली छोटी-सी बिकिनी भी हजारों रुपए की आती है. बॉडी बनाने के लिए अच्छी डाइट पर भी हर महीने हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं. उन्होंने दर्द बयां करते हुए बताया कि खेल से नाम और शोहरत तो मिली, लेकिन कर्ज बहुत हो गया.
Rajasthan News: बीजेपी नेता ने की 91 विधायकों से 90 दिन का वेतन लौटाने की मांग, जानिए-पूरा मामला