Rajasthan News: कई सेलिब्रिटी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं और उनका यही अंदाज उनकी पहचान बन जाता है. मशहूर सिंगर बप्पी लहरी सोने और रत्नों से जड़ित आभूषणों को पहनते थे. ऐसे में राजस्थान (Rajasthan) में भी एक शख्स उनका ही अंदाज फॉलो कर रहा है जिससे उसे राजस्थान में गोल्ड मैन (Rajasthan's Gold Man) के नाम से जाना जाता है. चित्तौड़गढ़ के रहने वाले राजस्थान के पहले गोल्डमैन कांजी खटीक (Goldman Kanji Khatik) 2.5 करोड़ रुपये का सोना पहन कर घूमते हैं.


कोटा दौरे पर आए कन्हैया लाल खटीक उर्फ कांजी खटीक ने बताया कि वे फल फ्रूट का ठेला लगाते हैं. उन्होंने 10 तोला सोना पहनकर सोना पहनने की शुरूआत की थी. आज उनके शरीर पर तीन किलो सोना है जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये है. उनको राजस्थान के पहले गोल्डमैन के नाम से जाना जाता है.


बप्पी लहरी से प्रेरित
कांजी ने बताया कि उनका एक दोस्त मनीष अग्रवाल उनके पास आया और कहा कि कांजी मैं बाहर जा रहा हूं मेरी सोने की 10 तोले की चेन रख ले. इसके बाद सोना पहनने का शौक लग गया और मैं धीरे-धीरे सोना बनवाता चला गया. करीब 18 साल से सोना बनवा रहा हूं. कांजी ने आगे कहा कि मेरी बेटी ज्योति जब से आई है मेरी तकदीर बदल गई. उन्होंने कहा कि अब में जहां भी जाता  हूं लोग देखते हैं. 


जहां भी जाता हूं लोग देखते हैं- कांजी
मैं भी चाहता था कि जिस तरह नेताओं के आस-पास भीड़ लग जाती है मेरे आगे पीछे भी लगी रहे. मैं अपना शौक पूरा कर रहा हूं, एक बार बप्पी लहरी से मिल चुका हूं. वह कहते हैं कि मैं देश में दूसरे नंबर पर हूं पहले नंबर पर कोई उज्जैन का है. कांजी का गला, हाथ सब सोने से लदा हुआ है. वह घड़ी, अनूंठी, चेन, ब्रेसलेट, कड़ा सहित कई तरह के आभूषण पहनते हैं.



ये भी पढ़ें


Heeraben Modi Mother Passed Away: अशोक गहलोत ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया दुख, कहा- ईश्वर उन्हें पीड़ा सहने की शक्ति दे