Rajasthan Hanging Restaurant: आपने अबतक जमीन से जुड़े रेस्टोरेंट में खाना खाने का स्वाद चखा होगा. लेकिन क्या कभी हवा में झूलते हुए रेस्टोरेंट का आनंद लिया है? बाहर घूमने निकलने पर आपको एडवेंचर या खाने की तलाश होती है. उदयपुर में 160 फीट ऊंचाई पर झूलते हुए खाना खाने का एडवेंचर मिलेगा. मुंबई, गोवा और पुणे के बाद अब राजस्थान में हैंगिंग रेस्टोरेंट खुलने जा रहा है. हवा में झूलते हुए लजीज भोजन के स्वाद का सपना उदयपुर (Udaipur) में साकार होगा. पूरी सेफ्टी के साथ रेस्टोरेंट में एक साथ बैठकर खाना खाने का लुत्फ उठाया जा सकेगा. उदयपुर के आसमान में दोपहर को क्रेन से लटका हुआ झूला दिखाई दिया.


हवा में झूलते हुए खाने का उठाएं आनंद


पता करने पर खुलासा हुआ कि प्रसिद्ध सज्जनगढ़ किले (Sajjangad Fort) के मार्ग पर हैंगिंग रेस्टोरेंट का ट्रायल चल रहा है. स्काई डाई कंपनी का पुणे में पहले से हैंगिंग रेस्टोरेंट चल रहा है. स्काई डाई के सौरभ ने बताया कि कंपनी ने हैंगिंग रेस्टोरेंट का ट्रायल कर लिया है. परमिशन लेने की कवायद की जा रही है. हैंगिंग रेस्टोरेंट में एक ही समय पर 22 लोग बैठ पाएंगे.


160 फीट की ऊंचाई पर मिलेगा भोजन


हैंगिंग रेस्टोरेंट जमीन पर रहेगा. बैठने वाले व्यक्ति अपना खाने का ऑर्डर देंगे. आर्डर देने के बाद स्टाफ ग्राहकों के साथ रेस्टोरेंट में बैठेंगे. सभी एक साथ 160 फीट की ऊंचाई पर जाएंगे. फिर खाना परोसा जाएगा. खाना खाते ही लोगों को नीचे उतार दिया जाएगा. सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और हर ग्राहक का इंशोरेंस होगा. उन्होंने बताया कि हैंगिंग रेस्टोरेंट पुणे, मुंबई और गोवा में चल रहा है और चौथा उदयपुर में खोलने की तैयारी की जा रही है. 


Udaipur Mahi Mahotsav: उदयपुर के बांसवाड़ा में नए साल में 'माही महोत्सव' की धूम, एडवेंचर सहित होंगे यह कार्यक्रम