Rajasthan News: राजस्थान के बारां (Baran) में श्रीबड़ां बालाजीधाम के सामने विशाल परिसर में निर्मित श्री महावीर नि:शुल्क पशु-पक्षी हॉस्पिटल एवं मोबाइल ट्रोमा सेन्टर का 14 फरवरी को लोकार्पण किया जाएगा. उर्मिला जैन भाया ने बताया कि श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा श्रीबड़ां बालाजीधाम पर श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव एवं गौरक्षा विचार सम्मेलन का 7 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. मालवा माटी रत्न कमल किशोर नागर की प्रेरणा से जीव दया के लिए निर्मित करवाए गए श्री महावीर नि:शुल्क पशु-पक्षी हॉस्पिटल एवं मोबाइल ट्रोमा सेन्टर का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया जाएगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सी.पी.जोशी  अध्यक्ष राजस्थान विधानसभा जयपुर करेंगे. कार्यक्रम में गोविन्द सिंह डोटासरा  प्रदेष अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, राजस्थान जयपुर एवं प्रमोद जैन भाया, मंत्री, खान एवं गोपालन विभाग मुख्य अतिथि रहेंगे.


बारां में पशु-पक्षियों के लिए बना हाईटेक अस्पताल
बारां शहर से करीब 12 किमी दूर स्थित बड़ा गांव में करीब 20 करोड़ की लागत से बेजुबान पशु पक्षियों के इलाज के लिए प्रदेश का देश में विख्यात और सबसे बड़ा और सबसे मॉर्डन अस्पताल तैयार हो रहा है. इस मॉर्डन अस्पताल में 500 से ज्यादा पक्षियों के इलाज लिए वार्डों में पिंजरे लगाए गए हैं. साथ ही 300 से ज्यादा पशुओं के इलाज के लिए इंडोर वार्ड भी बनाया गया है. गंभीर रुप से घायल व बीमार पशु-पक्षियों के ऑपरेशन के लिए 3 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, डायग्नोस्टिक लैब, सोनोग्राफी सहित डायलिसिस की सुविधा भी रहेगी. यह प्रदेश का पहला ऐसा हॉस्पिटल होगा, जिसमें पालतू, लावारिस पशु-पक्षियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा.


गोमाता मंदिर में 24 घंटे होगी गाय की पूजा अर्चना
श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान की ओर से 35 बीघा जमीन पर बहुउद्देश्यीय पशु-पक्षी अस्पताल बनाया जा रहा है. संस्थान के अध्यक्ष गौतम जैन बोरड़िया व संस्था से जुड़े मनोज जैन आदिनाथ ने बताया कि अस्पताल का लगभग काम पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि यहां गोमाता का मंदिर भी बनाया गया है. मंदिर में पुजारी रहेंगे और 24 घंटे श्रृंगारित गाय की पूजा होगी. सुबह-शाम गौमाता की आरती की जाएगी. यहां यज्ञशाला भी बनाई गई है साथ ही तुला दान (तराजू) भी लगाया गया. यहां लोग अपने वजन के बराबर चारा समेत सामग्री दान कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि पशु-पक्षी मालिक के नहीं मिलने पर घायल लावारिस पशु पक्षियों को जीवन भर यहां रखा जाएगा.



ये भी पढ़ें: Kota: कोटा की अनूठी शादी! बारात लेकर अस्पताल पहुंचा दूल्हा, व्हीलचेयर पर आई दुल्हन, मरीज बने गवाह