(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इंटरनेशनल एक्सपो 2023 की तैयारियों में जुटा जोधपुर, विदेशी बिजनेस रिप्रेजेंटेटिव लेंगे हिस्सा
Rajasthan: राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बताया कि 20 से 22 मार्च को जोधपुर शहर में इंटरनेशनल एक्सपोर्ट के पहले संस्करण की शुरुआत की जा रही है.
International Handicraft Expo: राजस्थान में औद्योगिक विकास को विश्व पटल पर नई ऊंचाइयां देने के उद्देश्य से जोधपुर में 20 से 22 मार्च तक ईपीसीएच सेंटर बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के पहले संस्करण की शुरुआत की जाएगी. इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इंटरनेशनल एक्सपो की शुरुआत से पहले जोधपुर शहर की सड़कों और क्षेत्र में विकास कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं. हस्तशिल्प उद्योग के क्षेत्र में इंटरनेशनल एक्सपोर्ट मील का पत्थर साबित होगा.
इंटरनेशनल एक्सपो की तैयारियों की समीक्षा के लिए राजस्थान निर्यातक संवर्द्धन परिषद और राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में जोधपुर के बोरानाडा में बैठक हुई. इस दौरान उद्योग आयुक्त नरेंद्र पारक, राजस्थान निर्यात संवर्द्धन परिषद के उपाध्यक्ष महावीर प्रताप शर्मा और संयुक्त निदेशक उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में उद्यमी और निर्यातक उपस्थित थे. राजस्थान निर्यात संवर्द्धन परिषद और राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बैठक में इस महत्वपूर्ण आयोजन संबंधी जानकारी दी और इससे जुड़ी तैयारियों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने क्या कहा
राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि 20 से 22 मार्च को जोधपुर शहर में इंटरनेशनल एक्सपोर्ट के पहले संस्करण की शुरुआत की जा रही है. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. इस इंटरनेशनल एक्सपो के संस्करण से पश्चिमी राजस्थान के हस्तशिल्प उद्योगों को सीधा अंतर्राष्ट्रीय बाजार मिलेगा. सीएम अशोक गहलोत इस इंटरनेशनल एक्सपो शुरुआत करने आएंगे.
साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए बाजारों की खोज की जा रही है. उन्होंने बताया कि जोधपुर में होने वाले इंटरनेशनल एक्सपोर्ट में शामिल होने आने वाले विजिटर्स के लिए भी इंसेंटिव देने का भी प्रावधान है. विदेशी एंबेसी से भी बात की गई है. साथ ही 100 से अधिक स्टाल की बुकिंग हो चुकी है.
कारीगरों को प्रोत्साहन
अरोड़ा ने कहा कि एक्सपो से विशेष रूप से संभाग के उन कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिन्हें गांव-गांव में काम करके अपने उत्पादों को बेचने के लिए दिल्ली, मुंबई आदि महानगरों में जाना पड़ता है. इस आयोजन के माध्यम से अधिक से अधिक खरीदारों तक उत्पाद पहुंचेंगे. साथ ही स्थानीय उत्पादों के प्रति उनका आकर्षण बढ़ेगा.
कई देशों को न्योता
अरोड़ा ने बताया कि इसके लिए यूरोप, अमरीका, मध्य एशिया, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के भारतीय दूतावास और उच्चायुक्तों के माध्यम से विदेशी क्रेताओं से सम्पर्क किया जाएगा. उन्हें इस आयोजन में भाग लेने को आमंत्रित किया जाएगा. इसमें हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद और प्रमुख निर्यातक के साथ निर्यातक संगठन भी वांछित सहयोग करेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस व्यापार मेले के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न उद्यमियों और निर्यातकों से सुझाव मांगे जाएंगे ओर उन पर अमल किया जाएगा.