Rajasthan News: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का पहला सेशन कल से होगा शुरू, जानें डिटेल्स
Kota News: कोरोना काल के बाद देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का पहला सेशन 23 से 29 जून के बीच आयोजित किया जाएगा.
Kota News: कोरोना काल के बाद एक बार फिर कोटा में स्टूडेंट्स की हलचल तेज होने लगी है. परीक्षाओं के लिए भी तैयारी जोरो पर चल रही है. ऐसे में देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन ( JEE Main) का पहला सेशन 23 से 29 जून के बीच आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा देश के 501 और विदेश के 22 शहरों में होगी. इस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है. पहले दिन 23 जून को बी-आर्क (B Arch) और 24 से 29 जून के बीच बीई-बीटेक ( B.E Btec) की परीक्षा होगी. कोटा में इस परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए है. जिसमे गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रानपुर में दो परीक्षा केंद्र,बाल कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रानपुर, वेदांत कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जाखमुंड बूंदी शामिल है .
12 शिफ्टों में होगी परीक्षा
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बीई-बीटेक की परीक्षा 12 शिफ्टों में 24 से 29 जून के बीच होगी. पहली बार एक अटेम्प्ट में इतनी शिफ्टों में बीई-बीटेक परीक्षा होने जा रही है. क्योकि अभी तक पिछले सालों में बीई-बीटेक के लिए अधिकतम 10 शिफ्टों में ही परीक्षा हुई है। विद्यार्थी जेईई-मेन वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन नम्बर एवं जन्म दिनांक द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
विद्यार्थियों के लिए सुझाव
विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम पर रिपोर्ट करना है और परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब दी जाएगी. साथ ही विद्यार्थियों को थ्री-लेयर मास्क भी दिया जाएगा, जिसे विद्यार्थी को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य होगा. प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बांये हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा.
विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे. विद्यार्थी अपने साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सैनेटाइजर व पानी की बोतल साथ में लाना होगा. विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ ले जाना या मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की अनुमति नहीं होगी. विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर रफ कार्य हेतु छह रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी, जो नाम और रोल नम्बर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटानी है. साथ ही विद्यार्थी को परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र एवं सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोड़ना होगा. शारीरिक विकलांग स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जायेगा.
आधार नहीं होने पर देना होगा डिक्लरेशन
आहूजा ने बताया इस वर्ष प्रथम बार जेईई-मेन आवेदन को आधार से लिंक किया गया था जिससे वे स्टूडेंट्स जिनका नाम जन्म दिनांक व जेंडर आधार से आवेदन के दौरान वेरिफाई नहीं हुए थे. उन्हें प्रवेश पत्र के दिए गए अंडरटेकिंग को भरकर साथ में ले जाना होगा. साथ ही उन्हें ये अंडरटेकिंग परीक्षा के समय दिखाकर ही प्रवेश दिया जायेगा जिस पर एंटीए स्पेशल परीक्षक के सिग्नेचर कर वहीं जमा करवानी होगी.
ये भी पढ़ें -
Kota News: दवा लेने गई 8वीं की छात्रा को फुसलाकर भगा ले गया युवक, नाबालिग के साथ किया रेप