Rajasthan Rain News: कोटा संभाग में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, झालावाड़ और बूंदी समेत इन शहरों में स्कूलों में छुट्टी
बूंदी जिला कलक्टर रविंद्र गोश्वामी ने आदेश जारी कर सोमवार और मंगलवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. कोटा में हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं.
Heavy Rain in Kota Division: राजस्थान के कोटा संभाग में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश से गांव और शहर पानी-पानी हो गए हैं. नदियों खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. अति भारी बारिश के चलते कोटा, झालावाड़ और बूंदी में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. उधर कोटा जिला कलक्टर ने आपात बैठक बुलाकर मौजूदा हालात की समीक्षा की और बचाव राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
वहीं बाढ़ के हालातों के मद्देनजर चारों जिलों के जिला कलक्टरों ने मोर्चा संभाल लिया है. बूंदी जिला कलक्टर रविंद्र गोश्वामी ने आदेश जारी कर सोमवार और मंगलवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. कोटा में हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. सुबह से लोग घरों में कैद है. कई कॉलोनियां 2 से 3 फीट पानी में घिरी हुई है.
जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कोटा संभाग में रविवार शाम से भारी बारिश का दौर चल रहा है. रातभर भारी बारिश होने से कोटा संभाग में कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन गए हैं. जिला डॉ रविंद्र गोस्वामी द्वारा भारी बारिश में सतर्कता, सावधान बरतने के लिए आमजन से अपील की है. साथ ही आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन के लिए 07472442305 नंबर जारी किए है. उधर बूंदी जिले के गुढा बांध के प्रशासन में 10 गेटों को खोलकर पानी की निकासी की है. निचली बस्तियों को प्रशासन ने गेट को खोलने के साथ ही अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में बांध के गेट खोलने के साथ ही मैच नदी उफान पर आ गई है जिले के अलोद, बड़ोदिया सहित कई गांव में प्रशासन का अलर्ट है.
कोटा और झालावाड़ में हाई अलर्ट
भारी बारिश होने से कोटा और बूंदी जिला कलक्टर ने कोटा जिले की सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. कोचिंग संस्थानों में भी सुबह की पारी की कक्षाएं टाल दी है. बांधों से लगातार पानी की निकासी की जा रही है. चम्बल नदी के सबसे बड़े बांध गांधी सागर में चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का अलर्ट जारी कर दिया है. इससे कोटा बैराज से डाउन स्ट्रीम के क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति आने वाली है. कोटा और झालावाड़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. झालावाड़ कलेक्टर डा. भारती दीक्षित ने अधिकारियों को अति भारी बारिश प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल दौरा करने को कहा है. जलभराव वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित पहुंचाने के निर्देष दिए हैं. बता दें कि कोटा और झालावाड़, बूंदी, बारां, जिले में पूरी रात भारी बारिश का दौर जारी रहा.
ये भी पढ़ें
In Pics: बूंदी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, घरों में जमा हुआ पानी, सड़कें बनीं दरिया
In Pics: भारी बारिश से जलमग्न हुए कोटा संभाग के शहर और गांव, घर तक पहुंचने लगे मगरमच्छ