(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भरतपुर में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, बयाना के 20 गांव में अलर्ट जारी, प्रशासन ने की ये अपील
Flood in Bharatpur: भरतपुर में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. अजान बांध से केवलादेव नेशनल पार्क में छोड़ा जा रहा पानी ओवरफ्लो हो गया है. इसकी वजह से पानी उत्तर प्रदेश की तरफ छोड़ा जा रहा है.
Bharatpur News Today: राजस्थान के भरतपुर जिले में भारी बारिश हो रही है. इस दौरान करौली जिले के पांचना बांध और बंध बरेठा बांध से लगातार पानी की आवक के चलते कई जगह हालात खराब हो गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
इसकी वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बाढ़ जैसे हालात होने की वजह से कुछ ग्रामीण गांव से पलायन भी कर रहे हैं. इससे पहले भरतपुर में 28 साल पहले ऐसी बाढ़ आई थी. लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं.
साल 1996 में आई थी ऐसी बाढ़
भरतपुर जिले में साल 1996 में बाढ़ आई थी. इसके बाद इस तरह की भारी बारिश अब देखने को मिल रही है. इस साल भारी बारिश और पानी की लगातार आवक की वजह से जिले का सबसे बड़ा बांध अजान ओवरफ्लो हो गया है.
अजान बांध से केवलादेव नेशनल पार्क में पानी छोड़ा गया था. अब केवलादेव नेशनल पार्क में भी पानी ओवर फ्लो हो गया है, जिसके बाद अब पानी को उत्तर प्रदेश की तरफ छोड़ा जा रहा है.
गांव के लोगों ने किया पलायन
अजान बांध के पास बसे गांव कपरौली के लोगों को पानी की वजह से पलायन करना पड़ा है. कई गांव की स्थिति इतनी खराब है कि चारों तरफ पानी भरा हुआ है और गांव वालों को दूसरे गांव से संपर्क टूट चुका है. बाढ़ की वजह से किसानों के खरीफ की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है.
इस प्राकृतिक आपदा ने किसानों के सामने रवि की फसल को लेकर चिंता बढ़ा दी है. भारी बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी की वजह से खेतों में पानी भरा हुआ है. इसकी वजह से अगले कुछ दिनों बाद शुरू होने वाली रवि की फसल पैदावार हो पाएगी, इसको लेकर किसान संशय में हैं.
20 गांवों में अलर्ट जारी
पांचना बांध और बंध बरेठा बांध से पानी की लगातार आवक के चलते भरतपुर जिले के बयाना रूपवास उपखण्ड के 20 गांव में अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन के जरिये यहां के लोगों से जलभराव और जल बहाव वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की जा रही है.
भारी बारिश के बाद अजान बांध जो कई सालों से सूखा पड़ा था, आज वह भी ओवरफ्लो हो गया है. अजान बांध में पानी आने के बाद यह स्थानीय लोगों के लिए पिकनिक स्पाट बन गया है. गांव और शहर से युवा पानी में नहाने और लुफ्त उठाने के लिए पहुंच रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताई परेशानी
अजान बांध के आसपास के गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि भारी पानी की आवक से बाढ़ जैसे हालात हैं, जिससे यहां की स्थिति खराब हो रही है. गांव के अंदर और बाहर कई फीट पानी भरा हुआ है.
ग्रामीणों के मुताबिक, बाढ़ की वजह से खरीफ की फसल चौपट हो चुकी है. खासकर आने वाले समय में पैदा होने वाली रवि की फसल भी पैदा हो पाएगी या नहीं हो पाएगी इसको लेकर भी संशय है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: शेखावटी की हवेलियां 'वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स' में होंगी शामिल? डिप्टी सीएम दीया कुमारी का बड़ा ऐलान