Jodhpur Zilla Parishad CO Abhishek Surana: जोधपुर जिला परिषद के सीओ अभिषेक सुराना (Abhishek Surana) ने पदभार संभालते ही ग्रामीण विकास के लिए क्या नवाचार किया जा सके इस पर मंथन शुरू कर दिया है. खासतौर पर इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृह जिले में युवा अधिकारियों को तरजीही दी गई है. पदभार संभालते ही अपनी प्राथमिकता को लेकर एबीपी न्यूज से खास बातचीत में अभिषेक सुराना बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना और सरकार की ओर से मिल रही योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा आम जनता को मिले इस पर हम काम कर रहे हैं. हमें जो टारगेट मिला था उस टारगेट को पूरा कर अगले टारगेट पर फोकस किए हुए हैं.
किया जा रहा है काम
अभिषेक सुराना ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2020-21 में 16400 गरीबों के आवास निर्माण का टारगेट दिया गया था. इस टारगेट का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. 12400 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहली किस्त दे दी गई है वहीं उनको दूसरी किस्त देने की तैयारी चल रही है.
की जा रही है इस तरह की तैयारी
अभिषेक सुराना ने बताया कि, सरकारी योजनाओं को एक साथ करने के लिए हम लोग अब एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर तैयार कर रहे हैं जिसमें सबकुछ ऑनलाइन होगा. नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत योजना, चिरंजीवी योजना और अन्य जितनी भी योजनाएं हैं सभी एक एप्लीकेशन ऐप पर नजर आएंगी. साथ ही ग्राम पंचायतों को काम के आधार पर हम चयन करेंगे, जिसमें कोई भी ग्राम पंचायत अच्छा काम कर रही है उसको प्रोत्साहन दिया जाएगा. काम की स्थिति भी साफ होगी, ऑनलाइन होने से सभी व्यक्तियों को सारी जानकारी रहेगी. ग्रामीण क्षेत्र में लगे अधिकारियों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए एप्लीकेशन ऐप के जरिए जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम को भी अपडेट किया जा रहा है, जिससे जो अधिकारी फील्ड में है वो कहां है उसका भी डेटाबेस अधिकारियों को मिलता रहेगा.
ये भी पढ़ें: