Marwar News: राजस्थान (Rajasthan) के मारवाड़ (Marwar) में स्पेन के एक कपल ने हिंदू रीति रिवाज से अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. पावटा दुर्गादास नगर के हेरिटेज किचन रेस्टोरेंट में हुए इस अनूठे विवाह में वर वधु बने स्पेनिश जोड़े ने पंडित विकास व्यास के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंड की प्रज्वलित अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर एक दूसरे के हुए. वहीं स्पेनिश टूर गाइड उदयसिंह चौहान ने बताया कि आज कल यूरोप से आने वाले विदेशी पर्यटकों को राजस्थान की सनातन संस्कृति और यहां के गांवो की अनुपम छटा, ग्रामीण परिवेश, यहां की महिलाओं की वेशभूषा के साथ यहां के सांस्कृतिक विरासत के किले, गढ़ और हवेलियां बहुत आकर्षित करती हैं.
उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटक मारवाड़ की शादी देख खुद को खुद को रोक नहीं पाते हैं. यहां अक्सर कई विदेशी पर्यटक अपने जीवन साथी के साथ संस्कृति रीति रिवाज से विवाह के लिए मन बना लेते हैं. चौहान ने बताया कि छह महीने पहले भी फ्रांस से आए एक जोड़े ने इसी प्रकार मारवाड़ की संस्कृति से प्रभावित होकर विवाह का मन बनाया. उसके बाद यहां के रेस्टोरेंट में सम्पूर्ण रीति रिवाज के साथ उनका विवाह करवाया गया.
विदेशी और देशी मेहमान रहे शादी में उपस्थित
वहीं स्पेन पर्यटक दूल्हे फेलिप और दुल्हन विक्टोरिया ने बताया कि जब वो राजस्थान के जोधपुर में एक बार आए, उसके बाद उनका यहां बार बार आने का मन होता है. दूल्हा- दुल्हन ने कहा कि यहां के लोगों की जीवनशैली कलरफुल है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यहां के पारम्परिक रीति रिवाज और परम्परा से भरी संस्कृति दिल में बस जाती है. वहीं इस स्पेन के कपल के विवाह के दौरान पर्यटक के गाइड भूपेंद्र सिंह सहित विदेशी और देशी मेहमान उपस्थित थे.