Rajasthan: इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने के बाद बढ़ी विदेशी सैलानियों की संख्या, जानें बड़ी बात
Udaipur News: कोरोना काल के दौरान कारण बंद पड़ी इंटरनेशनल फ्लाइट 27 मार्च से शुरू हो गई हैं. एक हफ्ते के अंदर 100 से ज्यादा विदेशी पर्यटक उदयपुर और राजसमन्द पहुंचे हैं.
Rajasthan Udaipur Foreign Tourist: राजस्थान (Rajasthan) में विदेश सैलानियों (Foreign Tourist) की पसंदीदा जगह राजसमन्द का कुम्भलगढ़ किला (Kumbhalgarh Fort) और झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) है. पिछले एक हफ्ते में इन स्थानों पर सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है. जनवरी से मार्च तक रिकॉर्ड देसी सैलानी आने के बाद अब विदेश सैलानी भी यहां पहुंच रहे हैं. इसके पीछे कारण है कि कोरोना काल के दौरान कारण बंद पड़ी इंटरनेशनल फ्लाइट 27 मार्च से शुरू हो गई हैं. नतीजा ये हुआ है कि एक हफ्ते के अंदर 100 से ज्यादा विदेशी पर्यटक उदयपुर और राजसमन्द पहुंचे हैं.
उत्सव का माहीना है अप्रैल
मेवाड़ यानी उदयपुर में अप्रैल माह उत्सव का कहलाता है. तेज गर्मी होने के बाद भी इन त्योहारों को देखने के लिए कई विदेशी और देसी सैलानी यहां आते हैं. जैसे 4 अप्रैल यानी आज से गणगौर भी है जिसमें तीन दिन तक मेला होता है. इस प्रसिद्ध त्योहार में मेवाड़ के शाही अंदाज को देखने के लिए भी दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. साथ ही पर्यटन विभाग ने उदयपुर को समर टूरिज्म के लिए प्रमोट किया है, इस कारण भी सैलानी आ रहे हैं.
उदयपुर में यहां जा सकते हैं घूमने
उदयपुर में पर्यटन विभाग की तरफ से कई एडवेंचर शुरू किए गए हैं. फतहसागर झील पर पर स्काई साइकिलिंग, बंजी जम्पिंग और एयरो स्पोर्ट्सय शुरू होने वाला है. शहर से 10 किलोमीटर दूर उदयपुर-जयपुर हाईवे के चिरवा टनल पर फूलों की घाटी और जीप लाइन मिलेगी. फतहसागर झील से बड़ीतालाब रोड पर किड्स पार्क है. उदयपुर शहर से 10 किलोमीटर दूर उबेश्वर महादेव एरिया में कैम्पिंग साइट है. 40 किमी दूर कुम्भलगढ़ में पैरा ग्लाइडिंग, वाटर स्पोर्ट्स के साथ जंगल सफारी का आनंद लिया जा सकता है. एडवेंचर के अलावा राजसमन्द झील, कुम्भलगढ़, हल्दी घाटी, बाघदडा नेचर पार्क, शहर में सिटी पैलेस, सज्जनगढ़, सहेलियों की बाड़ी, बागोर की हवेली सहित कई स्थान है.
जुलाई तक बुकिंग
पर्यटन विभाग की उपनिदेश शिखा सक्सेना ने बताया कि 27 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने के बाद विदेशी सैलानी आने लगे हैं. होटल संचालकों से बात की तो वो कह रहे हैं कि विदेशी सैलानी जुलाई तक बुकिंग करवा चुके हैं. विदेश सैलानियों की संख्या अभी और बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: