Udaipur News: राजस्थान में 12 और 13 नवंबर को वन रक्षक भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि 2300 पदों पर होने वाली इस परीक्षा के लिए 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसका मतलब एक पद के लिए 700 से ज्यादा कैंडिडेटट परीक्षा देंगे. दो दिन में एग्जाम चार पालियों में आयोजित होगा, जिसमें दोनों दिन दो-दो पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली सुबह 10.00 से 12.00 बजे और दूसरी शाम को 2.30 से 4.30 बजे तक होगी. एक दिन में राजस्थान में 25 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी आएंगे. 


राजस्थान के कई शहर पर्यटन स्थल हैं और यहां भी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. अभी पूरे राजस्थान में टूरिज्म का सीजन चल रहा है और बड़ी संख्या में लोग शनिवार-रविवार को ही घूमने निकलते हैं. शहरों के लिए ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती ट्रैफिक से निपटने की होगी. क्योंकि कुछ दिन पहले ही वनपाल भर्ती हुई थी, जिसमें भी कई शहरों में जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा था. हालांकि बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए सरकार से की गई निशुल्क बस व्यवस्था के तहत प्रसाशन ने पूरी तैयारी की है. एक ही जगह बस की व्यवस्था ना कर इसे अलग-अलग डिवाइड किया गया है. साथ ही हर जगह भारी पुलिस फोर्स लगाई गई है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: जोधपुर में बनेगी राजस्थान की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी, 600 करोड़ होगी लागत, जानें क्या होंगे कोर्स


अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. परीक्षा सुबह 10.00 बजे शुरू हुई, तो अभ्यर्थी 9.30 बजे सेंटर पर पहुंच गए. क्योंकि इसके बाद एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मूल आईडी से ही प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए वीडियोग्राफी की जाएगी. इसके अलावा, जिला स्तर पर तीन उड़नदस्ते गठित किए गए हैं. 


ड्रेस कोड का सख्ती से करना होगा पालन
साथ ही परीक्षार्थी सूट, टाई, मफलर, जैकेट, कोट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल पहनकर नहीं आ सकते. महिलाएं बालों में रबर बैंड या साधारण किस्म की हेयरपिन लगाकर आ सकती हैं. हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर आ सकेंगे. पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहनने की अनुमति होगी. हालांकि, बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच या जड़ाऊ पिन, बैज या फूल आदि लगाकर आने की परमिशन नहीं है. लाख या कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात या चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट पहनकर नहीं आएंगे. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, जूते, सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, गंडा या ताबीज, कैप, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे.