Forest Guard Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में स्थित बाबा लक्ष्मण दास महाविद्यालय में अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके में बलुआपुरा का रहने वाला फर्जी परीक्षार्थी भानुप्रकाश डीग के रहने वाले हरिओम की जगह पेपर दे रहा था. बताया गया है कि फर्जी परीक्षार्थी दूसरे अभ्यर्थी की जगह पेपर दे रहा था. परीक्षा के दौरान वीक्षक को परीक्षार्थी पर शक हुआ तो उन्होंने सुपरवाइजर ऑब्जर्वर और केंद्राधीक्षक को सूचना दी. सभी लोग परीक्षा रूम में पहुंचे और फर्जी परीक्षार्थी की तलाशी ली, जिसके पास से डिवाइस और ब्लूटूथ मिले. फ़्लाइंग स्क्वॉड ने फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस फर्जी अभ्यर्थी से पूछताछ कर रही है.


जानकारी के अनुसार सेवर थाना क्षेत्र में स्थित बाबा लक्ष्मण दास महाविद्यालय में अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके में बलुआपुरा का रहने वाला फर्जी परीक्षार्थी भानुप्रकाश शर्मा डीग के रहने वाले हरिओम की जगह पेपर दे रहा था. पेपर के दौरान स्कूल में फ़्लाइंग पहुंची और सभी स्टूडेंट के आईडी कार्ड चेक किए गए. इस दौरान भानुप्रकाश का आईडी कार्ड और सिग्नेचर हरिओम से नहीं मिले, जिस पर पर्यवेक्षक को शक हुआ और उन्होंने तुरंत सेवर थाना पुलिस को स्कूल में बुला लिया.


भानुप्रताप से गहनता से पूछताछ की गई. इस दौरान भानु प्रकाश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और फर्जी परीक्षार्थी को सेवर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस हरिओम की तलाश कर रही है. साथ ही भानुप्रकाश से भी पूछताछ जारी है, जिससे साफ़ हो सके कि दोनों में कितने पैसे को लेकर पेपर देने का सौदा तय हुआ था.


यह भी पढ़ें: Paper Leak: वन रक्षक एग्जाम पेपर लीक मामले में पुलिस ने नौ लोगों को पकड़ा, 6 लाख रुपये में बेचे गए जवाब


क्या कहना है केंद्राधीक्षक का
केंद्राधीक्षक राजेश कुमार ने बताया है कि उनकी ड्यूटी बाबा लक्ष्मण दास महाविद्यालय में केंद्राधीक्षक के रूप में लगी हुई है. दूसरी पारी की परीक्षा चल रही थी और परीक्षा रूम में दो वीक्षक दीपक कुमार शर्मा और अशोक कुमार लगे हुए थे. उसी परीक्षा रूम में एक हरिओम नाम का परीक्षार्थी था उसके स्थान पर एक फर्जी परीक्षार्थी भानु प्रकाश नाम का परीक्षा दे रहा था. दोनों वीक्षकों को शक हुआ तो उन्होंने उसकी सूचना सुपरवाइजर ऑब्जर्वर और उन्हें दी. सभी मौके पर पहुंचे और जब फर्जी परीक्षार्थी की तलाशी ली तो उसके पास डिवाइस और ब्लूटूथ मिले फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.