Forest Guard Exam: पेपर लीक मामले में पुलिस ने फोन लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को पकड़ा, 6 लाख में बेचे गए थे प्रश्न पत्र
Jaipur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा का 12 नवंबर का पेपर निरस्त किया गया है. इस मामले में एसओजी ने एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कई अन्य जिलों में भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Rajasthan News: राजस्थान में वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर (Forest Guard Recruitment Exam) निरस्त हो गया है. इसमें दूसरी पाली का पेपर निरस्त किया गया है. यह परीक्षा 12 नवंबर को हुई थी. इस मामले में एसओजी ने एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने आदेश जारी किए है, जिसमें हरिप्रसाद शर्मा ने बताया है कि 2.30 बजे 4.30 बजे तक दूसरी पाली का पेपर रद्द कर दिया गया है. यह परीक्षा 12 नवंबर को हुई थी. इस मुद्दे को लेकर युवाओं में आक्रोश है. वहीं राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. सरकार को घेरने में विपक्ष उतर गया है.
आरोपी हमराज मीणा को किया गया गिरफ्तार
दौसा में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर शुरू होने के साथ ही हेमराज मीणा ने आंसर शीट भेज दी थी. यह बात आरोपी हेमराज मीणा ने खुद कबूली है. इसी सूचना पर दौसा जिला स्पेशल टीम ने परीक्षा देकर लौटते वक्त मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रेलवे स्टेशन के पास से हेमराज मीणा को दबोचा था. स्पेशल टीम ने हेमराज हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया. इसके बाद एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर, दौसा और करौली से संदिग्ध परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा, 12 से अधिक आरोपी परीक्षार्थियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया.
6 लाख में बेचा था पेपर
पुलिस की पूछताछ में दीपक ने बताया कि यह हल पेपर उसके करौली के परिचित सपोटरा निवासी जितेंद्र कुमार सैनी और दौसा में लालसोट के हेतराम मीणा को 6-6 लाख रुपए में बेच दिया था. दीपक ने इन दोनों को वॉट्सऐप पर पेपर भेज दिया था. पुलिस ने माना कि दीपक, पवन सैनी, जितेंद्र सैनी, हेतराम और अन्य ने संगठीत होकर पेपर लीक किया. फिलहाल पुलिस ने दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी 9 अन्य लोगों से पेपर लीक के मामले में पूछताछ की गई है.
राजस्थान वनरक्षक भर्ती परीक्षा शनिवार को शुरू हुई. एसओजी की सूचना पर राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशन में डीएसटी टीम ने परीक्षा पेपर देने आए कुछ संदिग्ध परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र में पेपर का फोटो खींचकर उत्तर सीट वायरल की आशंका के चलते राजसमंद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि पूछताछ के आधार पर करौली, दौसा, जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.