Paper Leak: वन रक्षक एग्जाम पेपर लीक मामले में पुलिस ने नौ लोगों को पकड़ा, 6 लाख रुपये में बेचे गए जवाब
Forest Guard Paper Leak: पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी दीपक शर्मा के पास एग्जाम से पहले ही सवाल और उसके जवाब पहुंच गए थे. खुलासा हुआ कि सवाई माधोपुर का रहने वाले एक आरोपी ने 6 लाख रुपये में पेपर बेचे.
![Paper Leak: वन रक्षक एग्जाम पेपर लीक मामले में पुलिस ने नौ लोगों को पकड़ा, 6 लाख रुपये में बेचे गए जवाब Rajasthan Forest Guard Paper Leak for 6 Lakh Rupees Police Took 9 People in Custody Paper Leak: वन रक्षक एग्जाम पेपर लीक मामले में पुलिस ने नौ लोगों को पकड़ा, 6 लाख रुपये में बेचे गए जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/d7c756060d13f56e963ea53540d17fa21668390915722584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Forest Guard Paper Leak: राजस्थान पुलिस ने राजसमंद में वन रक्षक भर्ती परीक्षा (Forest Guard Exam) के प्रश्न पत्र लीक (Paper Leak) करने के मामले में गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है और नौ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने बीते शनिवार शाम की पारी का पेपर रद्द कर दिया था. राजसमंद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर नौ लोगों को हिरासत में लिया और फिर रविवार का पेपर भी कैंसिल किया गया.
बताया जा रहा है कि बोर्ड ने शनिवार और रविवार को दो पारियों में परीक्षा कराई थी. शनिवार को दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी, लेकिन इससे पहले राजसमंद पुलिस को विशेष अभियान समूह (SOG) से संदिग्ध पेपर लीक के बारे में एक सूचना मिली थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने बिजली विभाग में तैनात एक तकनीकी सहायक को हिरासत में ले लिया. उसे परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र के सभी आंसर मिल गए थे. राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने बिजली विभाग में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात आरोपी दीपक शर्मा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी को पेपर से पहले ही अपने मोबाइल फोन पर सवाल और उसके जवाब मिल गए थे. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि सवाई माधोपुर निवासी पवन सैनी नाम के व्यक्ति ने उसे व्हॉट्सएप पर सवाल-जवाब भेज दिए थे.
यह भी पढ़ें: Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट के पास 700 पेड़ों को काटने की तैयारी, पर्यावरणविदों ने दी 'चिपको आंदोलन' की चेतावनी
5 लाख में पेपर खरीद कर 6 लाख में भेजा गया
पुलिस के जांच में मालूम चला कि आरोपी दीपक शर्मा को एग्जाम से एक घंटे पहले ही प्रश्न पत्र मिल गया था. इसके लिए उसने पांच लाख रुपये भरे थे. इसके बाद पेपर को दो अन्य व्यक्तियों- करौली के जितेंद्र कुमार सैनी और दौसा के हेतराम मीणा को 6-6 लाख रुपये में आगे भेजा गया था.
आठ और आरोपियों से की जा रही पूछताछ
चौधरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 120बी (आपराधिक साजिश) और राज्य के धोखाधड़ी विरोधी कानून की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी के अलावा, आठ अन्य लोगों को जयपुर, सवाई माधोपुर और करौली समेत विभिन्न स्थानों से हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)