Rajasthan News: बीएसपी के पूर्व विधायक बीएल कुशवाह गिरफ्तार, रियल एस्टेट कंपनी के गबन का मामला
Rajasthan News: BJP की सस्पेंड विधायक के पति को मथुरा गेट पुलिस ने लिया प्रोडक्शन वारंट पर. बी.एल. कुशवाहा पर लोगों से ठगी का मामला हुआ है दर्ज.
![Rajasthan News: बीएसपी के पूर्व विधायक बीएल कुशवाह गिरफ्तार, रियल एस्टेट कंपनी के गबन का मामला Rajasthan Former BSP MLA BL Kushwah arrested Mathura Gate Police took production warrant ANN Rajasthan News: बीएसपी के पूर्व विधायक बीएल कुशवाह गिरफ्तार, रियल एस्टेट कंपनी के गबन का मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/0223bab014941f10ce3004146f38c3a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले से पूर्व विधायक रहे बी एल कुशवाह को भरतपुर में मथुरा गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रियल एस्टेट कंपनी के डॉयरेक्टर बीएल कुशवाह को कंपनी द्वारा किए गए गबन के मामले में गिरफ्तार किया गया है. बी एल कुशवाह के खिलाफ कई शिकायत दर्ज हुई थी. इसी बीच एक शिकायत भरतपुर के मथुरा गेट थाना में भी दर्ज हुई थी. जिसकी वजह से पूर्व विधायक बीएल कुशवाह को गिरफ्तार किया गया है. बी एल कुशवाह शोभारानी कुशवाह के पति हैं. शोभारानी धौलपुर से बीजेपी विधायक चुनी गईं. राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग के चलते पार्टी ने शोभारानी कुशवाह को सस्पेंड कर दिया है.
बी एल कुशवाह खुद भी धौलपुर से बसपा विधायक रह चुके है. बीएल कुशवाह की रियल एस्टेट कंपनी ने बहुत बड़ा गबन किया था जिसमें करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ था. कंपनी पर हजारों लोगों के रुपए हड़पने का आरोप है. इसी सिलसिले में शिकायत दर्ज होने के बाद बी एल कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया गया था. बीएल कुशवाह के जेल जाने के बाद धौलपुर विधानसभा सीट पर 2017 में उपचुनाव हुआ था जिसमें बीएल कुशवाह की पत्नी शोभारानी कुशवाह को बीजेपी ने टिकट दिया था.
क्या कहना है पुलिस का
मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर के मुताबिक धौलपुर से पूर्व विधायक बी एल कुशवाह के खिलाफ 2017 में शिकायत दर्ज हुई थी. उन्होंने एक रियल एस्टेट कंपनी खोल रखी थी जिसमें बड़ा गबन हुआ था. पुलिस ने बी एल कुशवाह को सेंट्रल जेल सेवर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Corona Update: दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना! पिछले 24 घंटों में आए 735 केस, 3 की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)