Rajasthan Politics: राज्यपाल से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत, यूजर ने कहा, 'कहीं राजस्थान में भी एमपी की तरह...'
Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
![Rajasthan Politics: राज्यपाल से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत, यूजर ने कहा, 'कहीं राजस्थान में भी एमपी की तरह...' Rajasthan Former Chief Minister Ashok Gehlot met Governor Kalraj Mishra in Jaipur Rajasthan Politics: राज्यपाल से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत, यूजर ने कहा, 'कहीं राजस्थान में भी एमपी की तरह...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/18/e10059355bd99242e85b8b38fba75f7f1702919303946304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को यहां राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार गहलोत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की. हालांकि प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत की राज्यपाल से यह शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन इस मुलाकात ने प्रदेश की सियासी गलियों में हलचल पैदा कर दी है.
अशोक गहलोत ने राज्यपाल से मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राजस्थान में नई सरकार में मंत्रियों का एलान नहीं हुआ है. नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए गए थे. राज्य की कमान सीएम भजनलाल शर्मा संभाल रहे हैं. इसके अलावा उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमार और प्रेमचंद बैरवा को शामिल किया गया है. अब इंतजार मंत्रिमंडल का है.
राज्यपाल कलराज मिश्र और अशोक गहलोत की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक सियाराम मीना नाम के यूजर ने लिखा कि "सर आपकी खुशहाली का राज क्या है, हरदम मुस्कुराते रहते हैं."
बता दें कि अपनी योजनाओं के दम पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता वापसी का दावा करते रहे. जनसभाओं के दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद उन्हें नहीं छोड़ रहा है, लेकिन राजस्थान में चुनावी नतीजे कांग्रेस और अशोक गहलोत के दावे के उलट आए और कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता से बाहर जाना पड़ा. वहीं अब अशोक गहलोत की राज्यपाल से मुलाकात के बाद प्रदेश का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है.
राजस्थान में भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है. वहीं सीएम और डिप्टी सीएम की शपथ के बाद अब सभी को मंत्रिमंडल के गठन का इंतजार है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)