Vasundhara Raje Birthday: इस बार वसुंधरा राजे चार दिन पहले क्यों मना रहीं अपना जन्मदिन, ये है इसके पीछे की कहानी
Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्मदिन 8 मार्च को आता है, लेकिन इस बार राजे अपना बर्थडे 4 मार्च को मना रही हैं. राजे अपना जन्मदिन चूरू में मनाएंगी.
EX CM Vasundhara Raje Birthday: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में महज 10 महीने ही बचे हैं. ऐसे में प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वहीं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्मदिन इस बार चर्चा में है, क्योंकि उन्होंने 8 मार्च की जगह चार मार्च को जन्मदिन मनाने की तैयारी की है. इसके लिए चूरू के सालासर में विधिवत तैयारी भी हो रही हैं.
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी ने बताया कि होली की वजह से इस बार जन्मदिन का कार्यक्रम चार दिन पहले हो रहा है. इसमें प्रदेश भर के नेता और लोग शामिल होंगे. हालांकि, किसी को भी निमंत्रण या आमंत्रण नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी राजे कई बार अलग-अलग मंदिरों में अपना जन्मदिन मना चुकी हैं. यह कोई पहली बार नहीं है. राजे के जन्मदिन पर बड़ी भीड़ हो जाती है. अभी कोई ऐसी तैयारी नहीं है.
वहीं एक जानकारी के अनुसार स्वामी अवधेशानंद गिरि इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. सालासर मंदिर के पुजारी मांगीलाल ने बताया कि वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर यहां पूजा करेंगी, पाठ होगा और हवन का भी आयोजन है.
सुबह से दोपहर तक कार्यक्रम
अध्यक्ष अशोक परनामी ने बताया कि हमेशा राजे अपने जन्मदिन पर किसी तीर्थ स्थान पर जन्मदिन पर कार्यक्रम करती हैं. इस बार उधर (चूरू) से कार्यकर्ताओं की काफी मांग थी, इसलिए सालासर के बालाजी मंदिर में जन्मदिन मनाने की तैयारी की गई. पूजा-अर्चना के बाद अभिवादन करने की तैयारी है. सुबह लगभग सात-आठ बजे पूजा अर्चना शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. इसमें किसी को बुलाया नहीं गया है. हर बार लोग आते रहे हैं और इस बार भी आने की संभावना है. हमने वहां की चीजों को देखा है. वहां कहां पूजा होगी इसके पूरी तैयारी है. कार्यकर्ताओं के लिए पांडाल भी बनाया जा सकता है. हालांकि, अभी कोई ऐसी तैयारी नहीं है.
'यह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है'
बारां जिले की छाबड़ा के बीजेपी विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने बताया कि होली की वजह से राजे का जन्मदिन चार दिन पहले मनाया जा रहा है. इसमें पूरे प्रदेश के लोग शामिल होंगे. किसी को कहा नहीं गया है, लेकिन बड़ी संख्या में आने की संभावना है. बड़ी संख्या में विधायक और सांसद के आने की बात है. यह पार्टी का राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. अपनी स्वेच्छा से लोग आएंगे. प्रताप सिंघवी इसकी पूरी तैयारी में है.
धार्मिक संदेश देने की पूरी तैयारी
इस बार जन्मदिन के माध्यम से पूरा धार्मिक संदेश देने की तैयारी है. जानकारी के अनुसार हरिद्वार के स्वामी अवधेशानंद गिरि भी आएंगे. सालासर मंदिर के पुजारी मांगीलाल पुजारी ने बताया की पूजा-पाठ होगा. इसके बाद हवन भी किया जाएगा. पुजारी का कहना है कि यहां पर इसके पहले भी कई पूर्व मुख्यमंत्री और बड़े नेता आते रहे हैं. यह कोई पहला अवसर नहीं है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: सीएम गहलोत ने सरकार रिपीट करने को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- अगर वापस आए तो...