Rajasthan News: राजस्थान में चुनावी साल में राजनीतिक गरमाहट शुरू हो गई है. एक तरफ जहां बीजेपी (BJP) ने जन आक्रोश रथ निकाला, वहीं कांग्रेस (Congress) की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को तेज कर दिया है. लेकिन इन सबके बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje) एक्टिव नजर आ रही हैं. राजे ने अपने सोशल मीडिया की डीपी बदल दी है, जिसमें उन्होंने जय-जय राजस्थान का स्लोगन दिया है. 


पूर्व सीएम वसुंधरा राजे लगातार प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में जा भी रही हैं. वह कल बणेश्वर धाम भी गईं. रोचक बात रही की उन्होंने कुछ दूरी पैदल भी तय की. यही से यहां की सियासी हलचल तेज हो गई. उन्होंने कहा कि जो काम रह गए हैं हमारी सरकार पूरा कराएगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बदलाव होगा.


ये बातें खुद राजे ने लिखी
अपने सोशल मीडिया पर वसुंधरा राजे ने लिखा है, "बेणेश्वर धाम की यात्रा के दौरान यहां मैंने नया टापरा (दोलपुरा) से बेणेश्वर धाम तक पैदल यात्रा की और मेले में चूड़ियां खरीद कर पहनी. साथ ही पूजन के लिए मावजी और काली माता की तस्वीरें भी खरीदी. हमारी बीजेपी सरकार ने यहां मावजी महाराज का भव्य पैनोरमा विकसित करवाया था, जिसका अवलोकन कर सुखद अनुभूति हुई. संत मावजी महाराज एवं बेणेश्वर की पुरातन धार्मिक परम्पराओं में कई वैज्ञानिक रहस्य समाहित हैं. यह पैनोरमा मावजी के उन्हीं आदर्शों को समाज तक पहुंचाता है."


'अब बदलाव होगा'
वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "मुझे विश्वास है राजस्थान में अब बदलाव होगा और वागड़ सहित हर क्षेत्र में जो भी काम शेष रहे थे, उन्हें हम पूरा करवाएंगे. हमारी सरकार ने वागड़ सहित प्रदेश के हर क्षेत्र का समग्र विकास करने का प्रयास किया था और आगे भी हम दोगुनी गति से विकास कार्य करवाएंगे. मैं मानती हूं कि मावजी मात्र एक संत ही नहीं, बल्कि सर्वश्रेष्ठ भविष्यवक्ता थे. चौपड़ों में लिखी उनकी हर एक भविष्यवाणी आज सच हो रही है. मावजी ने कोरोना जैसी महामारी के लिए 300 साल पहले ही अपने चौपड़ों में लिख दिया था कि पृथ्वी पर ऐसे भयंकर प्रकोप होंगे, जिससे नगर बाजार सब वीरान हो जाएंगे."


लगातार बढ़ी सक्रियता
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सक्रियता बढ़ गई है. राज्य अलग-अलग क्षेत्रों में जाने लगीं हैं. अलग-अलग जगहों और मंचों से अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोल रही हैं. पिछले दिनों उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा के धरने का समर्थन भी दिया है. इस तरीके से राजे की बढ़ती सक्रियता से राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: PM मोदी की जनसभा की सफलता के लिए BJP ने कसी कमर, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मैदान में उतरे